पटना: राजधानी के आइजीआइएमएस में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को भी ब्लैक फंगस के 10 मरीजों का यहां आपरेशन किया गया है. अभी भी संस्थान में 117 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को आइजीआइएमएस में 5 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें 1 मरीज कोरोना संक्रमित था.
ये भी पढ़ें- पटना: IGIMS में रविवार को कोरोना से 4 मरीजों की हुई मौत, 5 को किया गया डिस्चार्ज
ब्लैक फंगस के 9 नए मरीज
आइजीआईएमएस में 14 कोविड पॉजिटिव है और 93 कोविड नेगेटिव है. राजधानी के आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के 9 नए मरीज भर्ती किये गए हैं. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार आइजीआइएमएस में लगातार कोरोना मरीज के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम कर रही है.
200 कोरोना मरीजों का इलाज
आइजीआईएमएस में कोरोना मरीज और ब्लैक फंगस के मरीजों को अलग वार्ड बनाकर इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को भी कोरोना के 13 नए मरीज भर्ती किये गए हैं. संस्थान में अभी 200 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.