ETV Bharat / state

बिहार के इन 5 सांसदों ने ली राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ

शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. निर्वाचित सदस्यों को निर्देश जारी किया गया था कि शपथ ग्रहण के लिए आने वाले सांसद अपने साथ केवल एक ही सदस्य को ला सकते हैं.

leaders
leaders
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 4:37 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी के कारण मार्च में टाला गया नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण बुधवार को राज्यसभा में हुआ. जिसमें बिहार से 5 सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

सभापति वेंकैया नायडू ने दिलाई शपथ
बिहार के 5 सांसदों के साथ राज्यसभा के लिए चुने गए 45 नवनिर्वाचित सांसदों ने भी शपथ ली. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें शपथ दिलाई. बिहार से पांच सांसद राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इनमें जदयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह शामिल हैं.

शपथग्रहण.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 45 सांसद हुए शामिल
बता दें कि राज्यसभा का चुनाव बीते मार्च महीने में हुआ था, कोरोना महामारी के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम को रोक दिया गया था. अब चूंकि देश में अनलॉक हो चुका है, इसलिए सांसदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई. उच्च सदन के लिए चुने गए 61 सांसदों में से 45 सांसदों ने आज शपथ ली है.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव को लेकर आयोग की चल रही तैयारी, BJP और JDU ने 'वर्चुअल कमान' संभाली

सांसदों को अपने साथ एक ही सदस्य लाने की अनुमति
बता दें कि शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. निर्वाचित सदस्यों को निर्देश जारी किया गया था कि शपथ ग्रहण के लिए आने वाले सांसद अपने साथ केवल एक ही सदस्य को ला सकते हैं. कोरोना संकट के चलते ये पहला मौका था जब अंतर सत्र की अवधि में सदस्यों ने सदन के चैम्बर में शपथ लिया.

पटनाः कोरोना महामारी के कारण मार्च में टाला गया नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण बुधवार को राज्यसभा में हुआ. जिसमें बिहार से 5 सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

सभापति वेंकैया नायडू ने दिलाई शपथ
बिहार के 5 सांसदों के साथ राज्यसभा के लिए चुने गए 45 नवनिर्वाचित सांसदों ने भी शपथ ली. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें शपथ दिलाई. बिहार से पांच सांसद राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इनमें जदयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह शामिल हैं.

शपथग्रहण.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 45 सांसद हुए शामिल
बता दें कि राज्यसभा का चुनाव बीते मार्च महीने में हुआ था, कोरोना महामारी के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम को रोक दिया गया था. अब चूंकि देश में अनलॉक हो चुका है, इसलिए सांसदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई. उच्च सदन के लिए चुने गए 61 सांसदों में से 45 सांसदों ने आज शपथ ली है.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव को लेकर आयोग की चल रही तैयारी, BJP और JDU ने 'वर्चुअल कमान' संभाली

सांसदों को अपने साथ एक ही सदस्य लाने की अनुमति
बता दें कि शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. निर्वाचित सदस्यों को निर्देश जारी किया गया था कि शपथ ग्रहण के लिए आने वाले सांसद अपने साथ केवल एक ही सदस्य को ला सकते हैं. कोरोना संकट के चलते ये पहला मौका था जब अंतर सत्र की अवधि में सदस्यों ने सदन के चैम्बर में शपथ लिया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.