पटनाः राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. शनिवार को पटना एम्स में कोरोना के 18 नए मामसे सामने आए हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत भी हुई है.
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने एम्स में कोरोना से हुई मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा की सभी मृतक अलग-अलग जिले के थे. ज्यादातर मरीजों को पहले से कोई गंभीर बीमारी थी.
एम्स में फिलहाल 166 ऐक्टिव केस
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शनीवार को कोरोना के 18 मरीज भी सामने आए हैं. जिनका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, इस दिन 17 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल में फिलहाल 166 मरीजों का इलाज चल रहा है.