पटनाः सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर सिंह जी महाराज का 400वां प्रकाशपर्व मनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री, सिख बुद्धिजीवियों के साथ ही केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुतेग बहादुर सिंह जी वीरता और संदेश को दुनिया तक पहुंचाना जरूरी है. बता दें कि 1 मई को पूरे देश में प्रकाशपर्व मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा 354वां प्रकाशपर्व
गुरु तेग की वीरता को समझने की जरूरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की वीरता के इतिहास को आज की युवा पीढ़ी तक कैसे पहुंचायी जाए, इस पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का 400वां प्रकाश पर्व पूरे देश मे धूमधाम से मनायी जाए. जिससे गुरु तेज बहादुर की बलिदान की कहानी दुनिया जान सके.
इसे भी पढ़ेंः प्रकाश पर्व के इंतजाम से खुश दिखे सिख श्रद्धालु, कहा- नीतीश सरकार ने की है अच्छी व्यवस्था
पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक भी शामिल
गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हीत भी इस वर्चअल संवाद में जुड़े और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया. इसके लिये डॉक्यूमेंट्री, लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा.