ETV Bharat / state

सुशील मोदी की भविष्यवाणी- 'इस साल नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा' - सांस्कृति पुनर्जागरण

Sushil Modi predictions : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार और लालू यादव पर हमला बोला. लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने तीन भविष्यवाणी भी की. उनके मुताबिक देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का युग शुरू होगा.

सुशील मोदी की भविष्यवाणी
सुशील मोदी की भविष्यवाणी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 10:23 PM IST

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने वर्ष 2024 के शुभारम्भ पर बिहार की जनता को बधाई दी और तीन भविष्यवाणियां भी की. सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा के शीर्ष राजनेता नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार प्रचंड बहुमत के प्रधानमंत्री बनेंगे, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से हटेंगे और जदयू में विभाजन होगा.

''मेरी ये तीनों भविष्यवाणी देश और बिहार के हित में अवश्य सत्य सिद्ध होंगी. इस वर्ष के पहले माह में मकर संक्रांति के बाद अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग प्रारम्भ होगा, अयोध्या धाम के नये स्वरूप में विकसित होने से लाखों लोगों को पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी. ऐसे शुभ परिवर्तनों की आशा से भरे वर्ष 2024 में सबका अभिनंदन है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

भारत में सांस्कृति पुनर्जागरण का नया युग होगा शुरू: सुशील मोदी के मुताबिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग शुरु होगा. इस काल में पर्यटन, रोजगार और उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल अवसर मिलेगा. सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को राहु काल से भी मुक्ति मिलेगी.

नीतीश के विरोध में उतरे सुशील मोदी : गौरतलब है कि सुशील मोदी और नीतीश कुमार का संबंध काफी घनिष्ठ रहा है लंबे समय तक बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के तौर पर सुशील मोदी काम करते रहे हैं और नीतीश कुमार के लिए बीजेपी में फील्डिंग भी करते रहे हैं. लेकिन अब नीतीश कुमार के विरोध में पूरी तरह से उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने वर्ष 2024 के शुभारम्भ पर बिहार की जनता को बधाई दी और तीन भविष्यवाणियां भी की. सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा के शीर्ष राजनेता नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार प्रचंड बहुमत के प्रधानमंत्री बनेंगे, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से हटेंगे और जदयू में विभाजन होगा.

''मेरी ये तीनों भविष्यवाणी देश और बिहार के हित में अवश्य सत्य सिद्ध होंगी. इस वर्ष के पहले माह में मकर संक्रांति के बाद अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग प्रारम्भ होगा, अयोध्या धाम के नये स्वरूप में विकसित होने से लाखों लोगों को पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी. ऐसे शुभ परिवर्तनों की आशा से भरे वर्ष 2024 में सबका अभिनंदन है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

भारत में सांस्कृति पुनर्जागरण का नया युग होगा शुरू: सुशील मोदी के मुताबिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग शुरु होगा. इस काल में पर्यटन, रोजगार और उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल अवसर मिलेगा. सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को राहु काल से भी मुक्ति मिलेगी.

नीतीश के विरोध में उतरे सुशील मोदी : गौरतलब है कि सुशील मोदी और नीतीश कुमार का संबंध काफी घनिष्ठ रहा है लंबे समय तक बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के तौर पर सुशील मोदी काम करते रहे हैं और नीतीश कुमार के लिए बीजेपी में फील्डिंग भी करते रहे हैं. लेकिन अब नीतीश कुमार के विरोध में पूरी तरह से उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.