पटना: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को राज्य के प्रतिष्ठित पीएमसीएच में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई. जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उनमें से 2 मरीज कोमोरबिड पेशेंट थे. उनकी उम्र 82 और 83 वर्ष थी. एक मरीज की मौत सिर्फ कोरोना के कारण हुई है. मृतक की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है.
पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण अजय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना के दो नए पेशेंट एडमिट हुए हैं. वही 4 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में कोरोना के 36 मरीज एडमिट है.
एम्स में पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत
वहीं अगर पटना एम्स की बात करें तो एम्स में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मरीज एडमिट हुए हैं. वहीं 11 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही एम्स में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है.