ETV Bharat / state

पटना: हथियार के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से ला रहे थे शराब

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल में बनी शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं.

3 शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:06 PM IST

पटना: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोकामा के हाथीदह इलाके में हथियार के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब लाकर बेगूसराय ले जाने की तैयारी में थे. बता दें कि हथियार बंद शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने एहतियातन तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

patna
बरामद हथियार

तस्कर ट्रेन से ले जा रहे थे शराब
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगूसराय के कुछ शराब तस्कर ट्रेन से शराब लेकर जाने की फिराक में हैं. जिसमें एक महिला और उसका एक सहयोगी पश्चिम बंगाल से ट्रेन से शराब लेकर आ रहे थे. वहीं, इनके साथ एक अपराधी बेगूसराय का भी था, जो इन तस्करों को अपनी सुरक्षा में बेगूसराय ले जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ 1 देशी कट्टा, 5 गोलियां बरामद
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल में बनी शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं. साथ ही 81 लीटर शराब के अलावा एक देशी कट्टा और पांच गोलियां भी मिली हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के रहने वाले इन तस्करों पर पहले से भी कई मामले में केस दर्ज हैं.

पटना: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोकामा के हाथीदह इलाके में हथियार के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब लाकर बेगूसराय ले जाने की तैयारी में थे. बता दें कि हथियार बंद शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने एहतियातन तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

patna
बरामद हथियार

तस्कर ट्रेन से ले जा रहे थे शराब
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगूसराय के कुछ शराब तस्कर ट्रेन से शराब लेकर जाने की फिराक में हैं. जिसमें एक महिला और उसका एक सहयोगी पश्चिम बंगाल से ट्रेन से शराब लेकर आ रहे थे. वहीं, इनके साथ एक अपराधी बेगूसराय का भी था, जो इन तस्करों को अपनी सुरक्षा में बेगूसराय ले जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ 1 देशी कट्टा, 5 गोलियां बरामद
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल में बनी शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं. साथ ही 81 लीटर शराब के अलावा एक देशी कट्टा और पांच गोलियां भी मिली हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के रहने वाले इन तस्करों पर पहले से भी कई मामले में केस दर्ज हैं.

Intro:पटना: मोकामा के हाथीदह इलाके में हथियार के साथ महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब लाकर बेगूसराय ले जाने की तैयारी में थे. हथियार बंद शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने एहतियातन तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया.


Body:सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि बेगूसराय के कुछ शराब तस्कर ट्रेन से शराब लेकर बेगूसराय जाने की फिराक में हैं. महिला और उसका एक सहयोगी पश्चिम बंगाल से ट्रेन से शराब लेकर आया था तथा बेगूसराय का एक अपराधी इन तस्करों को अपनी सुरक्षा में बेगूसराय ले जा रहा था. ऐन समय पर पुलिस को सूचना मिल गई और एएसपी ने तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया. एएसपी और थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल निर्मित शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं. 81 लीटर शराब के अलावा एक देशी कट्टा पांच गोलियां भी मिली हैं. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


Conclusion:गिरफ्तार दो पुरुष शराब तस्करों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बेगूसराय के रहने वाले इन तस्करों पर पहले से भी मामले लंबित हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार तस्कर पुलिस पर फायरिंग करने की भी तैयारी में थे लेकिन सतर्क पुलिस जवानों ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया और उन्हें दबोच लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.