ETV Bharat / state

Lightning in Bihar : अरवल में वज्रपात से 3 की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 200 के पास, नीतीश ने जताया शोक - बिहार में मानसून

बिहार के अरवल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई. सीएम नीतीश ने इस दुखद हादसे पर शोक जताया और पीड़िता परिवार को 4-4 लाख रुपए देने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:23 PM IST

पटना : बिहार के अरवल में वज्रपात से 03 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

''खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. हमारी संवेदना मृतक के परिवारों के साथ है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री


यलो अलर्ट जारी : पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे में हल्के और मध्यम मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग से जारी की गई है. वहीं नालंदा, समस्तीपुर, सिवान, वैशाली जिले में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात से बचने के लिए खुले में न जाने की सलाह दी गई है.

200 के पास पहुंचा वज्रपात से मौत का आंकड़ा : बिहार में मानसून इस साल कमजोर होने के बावजूद वज्रपात से मरने वालों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है. सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन विभाग कई तरह के उपाय कर रहा है. जिसमें मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है, ऐप के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है और कई स्थानों पर सायरन भी बजाया जा रहा है. इन सब का बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है.

खेतों में काम करने वाले हो रहे शिकार : वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. खासकर कृषि कार्य से जुड़े हुए लोगों की मौत सबसे ज्यादा हो रही है. खेतों में काम करते समय लोग वज्रपात के शिकार हो जा रहे हैं. लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. जरूरी न हो तो बारिश में बेवजह घर के बाहर न निकलें.

पटना : बिहार के अरवल में वज्रपात से 03 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

''खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. हमारी संवेदना मृतक के परिवारों के साथ है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री


यलो अलर्ट जारी : पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे में हल्के और मध्यम मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग से जारी की गई है. वहीं नालंदा, समस्तीपुर, सिवान, वैशाली जिले में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात से बचने के लिए खुले में न जाने की सलाह दी गई है.

200 के पास पहुंचा वज्रपात से मौत का आंकड़ा : बिहार में मानसून इस साल कमजोर होने के बावजूद वज्रपात से मरने वालों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है. सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन विभाग कई तरह के उपाय कर रहा है. जिसमें मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है, ऐप के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है और कई स्थानों पर सायरन भी बजाया जा रहा है. इन सब का बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है.

खेतों में काम करने वाले हो रहे शिकार : वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. खासकर कृषि कार्य से जुड़े हुए लोगों की मौत सबसे ज्यादा हो रही है. खेतों में काम करते समय लोग वज्रपात के शिकार हो जा रहे हैं. लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. जरूरी न हो तो बारिश में बेवजह घर के बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.