ETV Bharat / state

पटना IIT में 21 छात्र मिले Corona Positive, प्रशासन की टीम पहुंची कैंपस - बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट

पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना कैंपस में कोरोना से पॉजिटिव नए मामले सामने आए है. यहां 21 नए छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. सबको बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है.

patna
पटना आईआईटी कैंपस
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 2:03 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में हर रोज तेजी आ रही है. अगर बात के राजधानी पटना की करे तो जिले में अब तक 100 से ऊपर पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी बीच खबर है कि बिहटा स्थित पटना आईआईटी कैंपस में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. चार दिन पहले ही कैंपस में दो पॉजिटिव केस मिले थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आए 42 छात्रों की जांच की गई थी. अब खबर सामने आई है कि इन 42 में से 21 छात्रों की ​कोरोना जांच पॉजिटिव आई है.

patna
पटना आईआईटी कैंपस के कुलसचवि के संग जिला प्रशासन की टीम

इसे भी पढ़ें: आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि

और 21 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
इन छात्रों में बीटेक, एमटेक एवं पीएचडी के छात्र शामिल है. सामने आए नए 21 मामलों के बाद आईआईटी प्रशासन ने कैंपस को पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां तक कि बॉयज हॉस्टल के पास एकेडमिक बिल्डिंग को भी बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं एक साथ इतने मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. प्रशासन की ओर से एक टीम को भेजा गया है जो आईआईटी कैम्पस पहुंच चुकी है और करीब 500 छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की कोविड जांच कर रही है.

देखें वीडियो

सबको बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट किया गया
बता दें कि होली की छुट्टी बिताने के बाद बीटेक के फाइनल ईयर के 2 छात्र कैंपस पहुंचे थे. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोनों की जांच की गई. जांच में दोनों ही छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन दो छात्रों के संपर्क में आए 48 छात्रों का भी कोविड टेस्ट किया गया. जिनकी रिपोर्ट अब सामने आई है. इन 48 में से 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव छात्रों को कैंपस के ही बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है. हालांकि सभी छात्र की स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है.

patna
पटना आईआईटी कैंपस पहुंची जिला प्रशासन की टीम

सभी छात्र-छात्राओं और कर्मियों की होगी जांच
बता दें कि आईआईटी पटना कैंपस में एक साथ 21 पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम भी आईआईटी में तैनात की गई है. जिला प्रशासन की टीम ने आईआईटी पटना के कुलसचिव विश्वरंजन के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी भी ली है. कुलसचिव विश्वरंजन ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के अलावा कैंपस के अन्य छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की जांच की जा रही है. कैंपस में 500 छात्र-छात्राएं एवं कर्मी हैं, सभी की जांच की जाएगी.

पटना: बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में हर रोज तेजी आ रही है. अगर बात के राजधानी पटना की करे तो जिले में अब तक 100 से ऊपर पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी बीच खबर है कि बिहटा स्थित पटना आईआईटी कैंपस में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. चार दिन पहले ही कैंपस में दो पॉजिटिव केस मिले थे. जिसके बाद उनके संपर्क में आए 42 छात्रों की जांच की गई थी. अब खबर सामने आई है कि इन 42 में से 21 छात्रों की ​कोरोना जांच पॉजिटिव आई है.

patna
पटना आईआईटी कैंपस के कुलसचवि के संग जिला प्रशासन की टीम

इसे भी पढ़ें: आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि

और 21 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
इन छात्रों में बीटेक, एमटेक एवं पीएचडी के छात्र शामिल है. सामने आए नए 21 मामलों के बाद आईआईटी प्रशासन ने कैंपस को पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां तक कि बॉयज हॉस्टल के पास एकेडमिक बिल्डिंग को भी बंद कर दिया गया है. अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं एक साथ इतने मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. प्रशासन की ओर से एक टीम को भेजा गया है जो आईआईटी कैम्पस पहुंच चुकी है और करीब 500 छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की कोविड जांच कर रही है.

देखें वीडियो

सबको बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट किया गया
बता दें कि होली की छुट्टी बिताने के बाद बीटेक के फाइनल ईयर के 2 छात्र कैंपस पहुंचे थे. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोनों की जांच की गई. जांच में दोनों ही छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन दो छात्रों के संपर्क में आए 48 छात्रों का भी कोविड टेस्ट किया गया. जिनकी रिपोर्ट अब सामने आई है. इन 48 में से 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव छात्रों को कैंपस के ही बॉयज हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है. हालांकि सभी छात्र की स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है.

patna
पटना आईआईटी कैंपस पहुंची जिला प्रशासन की टीम

सभी छात्र-छात्राओं और कर्मियों की होगी जांच
बता दें कि आईआईटी पटना कैंपस में एक साथ 21 पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम भी आईआईटी में तैनात की गई है. जिला प्रशासन की टीम ने आईआईटी पटना के कुलसचिव विश्वरंजन के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी भी ली है. कुलसचिव विश्वरंजन ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के अलावा कैंपस के अन्य छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की जांच की जा रही है. कैंपस में 500 छात्र-छात्राएं एवं कर्मी हैं, सभी की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.