पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में पटना एम्स में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अच्छी खबर यह है कि पटना एम्स में बुधवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
11 मरीजों ने दिया कोरोना को मात
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को 11 लोग ने कोरोना को मात दिया. जिसके बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसमें पावापुरी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के हेड डॉ राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं. एम्स में इनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. विगत 24 घंटे में 21 पॉजिटिव मरीजों की भर्ती किया गया है.
पटना एम्स में बुधवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. जबकि 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही एम्स में कुल 182 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.