पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 10 आईपीएस अधिकारियों के साथ बिहार पुलिस सेवा के 20 पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. गृह विभाग ने सभी 10 आईपीएस अधिकारियों को अगले आदेश तक नए पदस्थापना स्थल पर रहने का निर्देश दिया है.
हरप्रीत कौर, मीनू कुमारी, निलेश कुमार, राशिद जमा, दीपक रंजन, राजीव रंजन, मनोज कुमार सतनारायण कुमार, हरी मोहन शुक्ला और बलीराम कुमार को नए पदस्थापना के साथ अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है. वहीं गृह विभाग के आरक्षित शाखा द्वारा कुल 20 पुलिस उपाधीक्षक को भी ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:- पटना जंक्शन में बैग्स ऑन व्हील्स सेवा जल्द, कुलियों में आक्रोश
बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया गया ट्रांसफर
ट्रांसफर किए गए पुलिस उपाधीक्षकों में राजेश कुमार, इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार, राम पुकार सिंह, सुनील कुमार, सिंधु शेखर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, रामनिवास चौधरी, नूर उल हक, रंजीत कुमार सिंह, अशफाक अंसारी, राजकुमार द्विवेदी, फनी भूषण, उदय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, श्रीमती रश्मि, अजय कुमार, श्रीमती ममता प्रसाद, विनायक पाठक और गौतम कुमार शामिल हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा इन पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.