पटना: प्रदेश में कोरोना के मरीजों (Corona Patients) की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 95.24% से बढ़कर 95.76% हो गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (covid 19 infection) के 1785 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5362 लोग ठीक हुए हैं.
वहीं, प्रदेश में अब तक 672868 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 61 लोगों की जान गई है. प्रदेश में अब तक 5004 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. वर्तमान में प्रदेश में 24809 एक्टिव मरीज मौजूद हैं जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 92173 सैंपल की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें : 'लॉकडाउन का दिखा बड़ा असर, बिहार में कम हुई कोरोना की रफ्तार'
पीएमसीएच में 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो यहां 106 बेड के कोरोना अस्पताल में 20 मरीज एडमिट हैं. सभी मरीज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट हैं. इनमें से 6 मरीज पटना जिले के हैं जबकि 14 मरीज अन्य जिले के हैं.
अस्पताल में जनरल के सभी 81 बेड खाली हैं जबकि आईसीयू के 5 बेड खाली हैं. अस्पताल में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें एक पूर्णिया के रहने वाले 45 वर्षीय निरंजन शर्मा और दूसरे पटना जिले के रहने वाले 55 वर्षीय सुरेश शाह शामिल हैं. जनवरी से अब तक अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 319 हो गई है. अस्पताल में शुक्रवार को 11 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए जबकि एक भी नए मरीज का एडमिशन नहीं हुआ.
एनएमसीएच में बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
पटना के सबसे बड़े कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच की बाते करें तो बीते 24 घंटे में एक भी मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया हैं. इससे साफ है कि राज्या में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है.