पटना: पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 मरीजों की मौत हो गई है. जहां एक मरीज की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही थी. वहीं दूसरे की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक मृतक इंसेफेलाइटिस से पीड़ित था और दूसरा मृतक व्यक्ति दमा का रोगी बताया जा रहा है. दोनों मृतकों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद पीएमसीएच कैंपस में हडकंप मच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई.
मृतक लोगों का लिया गया सैंपल
पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने न दोनों की मौत के बाद जांच सैंपल ली है. सैंपल लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद दोनों मृतकों के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में तीसरा जांच केंद्र बनाया गया. बता दें कि इससे पहले बिहार में केवल 2 जगहों पर ही कोरोना मामले की जांच हो रही थी. पीएमसीएच से पहले आरएमआरआई और आईजीआईएमएस में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही थी.
पीएमसीएच में बनाया गया तीसरा जांच केंद्र
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए पटना के पीएमसीएच में तीसरा जांच केंद्र बनाया गया. इससे पहले बिहार में मात्र 2 जगह आरएमआरआई और आईजीआईएमएस में कोरोना संबंधित मामले की जांच होती थी. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे बिहार में अभी तक कोरोना के 23 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि इस वायरश के दंश से 1 की मौत हो चुकी है.