पटनाः काम में लापरवाही बरतने और अवैध वसूली मामले को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी बी अमरकेश ने गांधी सेतु पर तैनात दरोगा सहित 13 पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सस्पेंड किए गए पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है.
एसपी बी अमरकेश के आदेश पर हुई कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि पटना के गांधी सेतु पुल पर अवैध वसूली कर रहे दरोगा सहित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इस पूरी कार्रवाई का आदेश पटना ट्रैफिक एसपी बी अमरकेश ने दिया है. दरअसल गांधी सेतु पर भारी वाहनों के प्रवेश का जो मानक है, उस मानक से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही हमेशा गांधी सेतु से हो रही थी.
ये भी पढ़ेंः BJP-शिवसेना विवाद पर मुस्कुरा कर बोले नीतीश- जिसका मामला है वो जानें
ट्रकों से अवैध वसूली करते थे पुलिसकर्मी
इसी बीच ट्रैफिक एसपी को सूचना मिली थी कि गांधी सेतु पर तैनात दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी इन ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक एसपी ने गांधी सेतु पुल पर मौजूद दरोगा सहित 13 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. साथ ही ट्रैफिक एसपी ने उन पर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिये हैं.