पटना: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 75 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. एम्स में सोमवार को पटना, सिवान, रोहतास समेत 11 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज : लॉकडाउन में नाच-गाना बंद होने पर किन्नरों ने जमकर किया बवाल
'कंकड़बाग के 45 वर्षीय संजय सिंह और 81 वर्षीय हरेन्द्र किशोर सिंह, सिवान के 55 वर्षीय रंगीला प्रसाद, भुतनाथ रोड के 79 वर्षीय अरूण कुमार वर्मा, सिवान के 81 वर्षीय राम नरेश प्रसाद, फुलवारीशरीफ के 57 वर्षीय मो0 खालिद अख्तर, खगौल के 65 वर्षीय लालदेव शर्मा, पटना के 44 वर्षीय संजय कुमार, खगौल कि 59 वर्षीय बिना वर्मा, दानापुर की 65 वर्षीय ओम शिला देवी जबकि रोहतास के 32 वर्षीय जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता की मौत कोरोना से हो गयी है'. - डॉ संजीव कुमार, एम्स कोरोना नोडल आफिसर
ये भी पढ़ें...कोरोना के लक्षण दिखने पर चिराग पासवान ने करवाया टेस्ट, खुद को किया आइसोलेट, twitter पर दी जानकारी
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 13 लोग समेत सितामढ़ी, दरभंगा, उतर प्रदेश, शिवहर, औरंगाबाद, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.