ETV Bharat / state

बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे ट्रेन ड्राइवर से 1.52 लाख रुपये की लूट - todays news etv channel

राजधानी पटना में शनिवार को बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे लोको पायलट से बाइक सवार दो अपराधियों ने 1 लाख 52 हजार रुपए लूट लिए. लोको पायलट रामाकांत राम ने बताया कि एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर लौटने के दौरान ये घटना हुई. पढ़िए पूरी खबर..

patna crime news
patna crime news
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:04 PM IST

पटना: राजधानी (Patna News) के खगौल में एक लोको पायलट (Robbed From Loco Pilot In Patna) से पैसों से भरा बैग बदमाशों ने लूट लिया. बताया जा रहा है कि लोको रेलवे पायलट रामाकांत राम से 1 लाख 52 हजार रुपये की लूट की गई है. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में 49 लाख की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बाइक पर सवार होकर आए दो उचक्कों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लूट के समय दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहना हुआ था. चेहरा ढका होने के कारण अबतक इन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- भागलपुरः NH31 पर SUV सवार अज्ञात अपराधियों ने लूटी स्कॉर्पियो

रेलवे के पायलट रामाकांत राम, आरा के रहने वाले हैं और दानापुर में संटिंग पायलट का काम करते हैं. घटना तकरीबन 11:30 बजे की बताई जाती है. पीड़ित रेलवे पायलट ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से पैसे निकाल कर कुरु ऑफिस में लोको कॉलोनी होते हुए लौट रहे थे. उसी दौरान हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के आए. उच्चके हाथ से बैग खींचने लगे. बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बैग का फीता टूट गया और उचक्के बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- पटना में व्यवसायी से लाखों की लूट, गन पॉइंट पर छीना कैश से भरा बैग

उच्चकों के भागने के बाद रामाकांत राम ने हल्ला करते हुए उनका पीछा खगौल तक किया. लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने बताया की पुलिस को घटना की सूचना दी गई,उसके बाद पुलिस ने भी अपनी जिप्सी से बाइकसवार बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की. जिस तरफ उचक्के भागे थे, पुलिस ने उस रुट पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चला.खगौल थाना में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है. खगौल में इन दिनों लूट ,छिनतई की घटनाओं से लोग खासे परेशान हैं.

नोट: पुलिस से इस तरह के मामलों की शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

पटना: राजधानी (Patna News) के खगौल में एक लोको पायलट (Robbed From Loco Pilot In Patna) से पैसों से भरा बैग बदमाशों ने लूट लिया. बताया जा रहा है कि लोको रेलवे पायलट रामाकांत राम से 1 लाख 52 हजार रुपये की लूट की गई है. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में 49 लाख की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बाइक पर सवार होकर आए दो उचक्कों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लूट के समय दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहना हुआ था. चेहरा ढका होने के कारण अबतक इन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- भागलपुरः NH31 पर SUV सवार अज्ञात अपराधियों ने लूटी स्कॉर्पियो

रेलवे के पायलट रामाकांत राम, आरा के रहने वाले हैं और दानापुर में संटिंग पायलट का काम करते हैं. घटना तकरीबन 11:30 बजे की बताई जाती है. पीड़ित रेलवे पायलट ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से पैसे निकाल कर कुरु ऑफिस में लोको कॉलोनी होते हुए लौट रहे थे. उसी दौरान हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के आए. उच्चके हाथ से बैग खींचने लगे. बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बैग का फीता टूट गया और उचक्के बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- पटना में व्यवसायी से लाखों की लूट, गन पॉइंट पर छीना कैश से भरा बैग

उच्चकों के भागने के बाद रामाकांत राम ने हल्ला करते हुए उनका पीछा खगौल तक किया. लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आए और फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने बताया की पुलिस को घटना की सूचना दी गई,उसके बाद पुलिस ने भी अपनी जिप्सी से बाइकसवार बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की. जिस तरफ उचक्के भागे थे, पुलिस ने उस रुट पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चला.खगौल थाना में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है. खगौल में इन दिनों लूट ,छिनतई की घटनाओं से लोग खासे परेशान हैं.

नोट: पुलिस से इस तरह के मामलों की शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.