नवादा: बिहार के नवादा में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव (Dead Body of Youth in Nawada) बरामद किया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. बारात में आए युवक की खेत से संदिग्ध अवस्था में शव मिला, जिसके बाद शादी के उत्सव का माहौल मातम में बदल गया. यह पूरा मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है. मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी पिंकू कुमार पिता शिवानंदन प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक सोनवर्षा निवासी प्रकाश माहतो के यहां बारात में आया था.
पढ़ें-नवादा में युवक की पीट- पीटकर हत्या, दोस्तों ने घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम
मौसेरे भाई की शादी में गया था युवक: मृतक पिंकू कुमार के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि भगवानपुर निवासी उनके मौसेरे भाई की शादी थी और बारात सोनवर्षा गांव से आई थी, शादी की अगुआई हमने ही की थी. जब भगवानपुर से बाराती आई तो कुछ लोग मेरे घर में भी ठहरे थे. भाई पिंकू कुमार से रात में बात भी हुई थी कि सभी लोग ठीक से सो गए, तो उन्होंने बोला हां सभी ठीक से सो गए हैं. फिर उन्हें आधी रात में फोन किया तो उनका फोन लगना बंद हो गया. जिसके बाद मुझे शक हुआ. जब खोजने निकले तो गांव के खेत में उनका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. शव को देखकर लगता है कि भाई के साथ बहुत मारपीट की गई थी जिससे पूरे शरीर में जख्म के निशान थे. वहीं शव मिट्टी में आधा धंसा हुआ था.
"भगवानपुर निवासी मेरे मौसेरे भाई की शादी थी और बारात सोनवर्षा गांव से आई थी, शादी की अगुआई हमने ही की थी. जब भगवानपुर से बाराती आई तो कुछ लोग मेरे घर में भी ठहरे थे. भाई पिंकू कुमार से रात में बात भी हुई थी कि सभी लोग ठीक से सो गए, तो उन्होंने बोला हां सभी ठीक से सो गए हैं. फिर उन्हें आधी रात में फोन किया तो उनका फोन लगना बंद हो गया. जिसके बाद मुझे शक हुआ. जब खोजने निकले तो गांव के खेत में उनका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. शव को देखकर लगता है कि भाई के साथ बहुत मारपीट की गई थी जिससे पूरे शरीर में जख्म के निशान थे. वहीं शव मिट्टी में आधा धंसा हुआ था." -श्रवण कुमार, मौसेरे भाई
शादी में मचा कोहरम: मृतक के भाई का कहना है कि शव पर एक भी कपड़ा नहीं था. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले पिटाई की गई फिर शव को घसीटा गया है. मृतक का एक जगह मोबाईल मिला और उससे कुछ दूर संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोलाहल मच गया. घटना की सूचना वारिसलीगंज थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वारिसलीगंज पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. हत्या हुई है लेकिन घटना किस कारण और कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पता चलेगा. बहरहाल कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. आगे आवेदन के आधार पर जांच की जाएगी.
"हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. हत्या हुई है लेकिन घटना किस कारण और कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पता चलेगा. बहरहाल कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. आगे आवेदन के आधार पर जांच की जाएगी."- पुलिस, वारिसलीगंज