-
फर्जी वर्दी पहन कर लड़की को शादी के नियत से दवाब बनाने वाले अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।@bihar_police #Nawada#नवादा pic.twitter.com/0eorNX9YYW
— Nawada Police (@nawadapolice) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फर्जी वर्दी पहन कर लड़की को शादी के नियत से दवाब बनाने वाले अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।@bihar_police #Nawada#नवादा pic.twitter.com/0eorNX9YYW
— Nawada Police (@nawadapolice) November 15, 2023फर्जी वर्दी पहन कर लड़की को शादी के नियत से दवाब बनाने वाले अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।@bihar_police #Nawada#नवादा pic.twitter.com/0eorNX9YYW
— Nawada Police (@nawadapolice) November 15, 2023
नवादा : बिहार के नवादा में शादी के चक्कर में दो युवकों को जेल की हवा खानी पड़ रही है. पढ़ी-लिखी, खूबसूरत और सभी गुण से संपन्न जीवन साथी की चाह में इन युवकों ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि पुलिस को इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा. दरअसल, शादी को लेकर युवती पर रौब जमाने के लिए युवक फर्जी दारोगा बन गया. फिर लड़की पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा.
फर्जी दारोगा बन लड़की को दे रहा था झांसा : युवकों के कारनामें से लड़की परेशान हो गई थी. नकली दारोगा बनकर जब युवक लड़की से शादी करने की जुगत में लगा था, तभी लड़की और उसके परिवार वालों को लड़के की सारी करतूत पता चल गई. इसके बाद लड़की सहित उसके परिवार वालों ने न सिर्फ शादी से मना किया, बल्कि महिला थाना में जाकर इसकी शिकायत भी कर दी. इसके बाद नवादा महिला थानाध्यक्ष ने दो युवकों को फर्जी दारोगा बनकर शादी की नीयत से लड़की को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की वर्दी पहन कराया फोटोशूट : बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों युवक नालंदा जिले के रहने वाले हैं. महिला थानाध्यक्ष अंशु प्रभा ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने लड़की से शादी करने के लिए दारोगा की वर्दी पहनकर फोटो शूट कराया था. इसके बाद लड़की को खुद के बारे में बताया कि वह एसआई के पद पर तैनात है और उससे शादी करने के लिए दबाव डालने लगा. जब लड़के की पोल खुली तो लड़की ने शादी करने से मना कर दिया और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई.
"पीड़िता की शिकायत पर नालंदा के बिहार शरीफ से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है."- अंशु प्रभा, थानाध्यक्ष, महिला थाना
ये भी पढ़ें : Khagaria News: फर्जी दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी और नियुक्ति पत्र बरामद