ETV Bharat / state

नवादा: जमीन विवाद में महिला को पीट-पीटकर किया अधमरा

कोलजा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के कुछ दबंगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:25 AM IST

महिला को किया अधमरा
महिला को किया अधमरा

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के कोलजा गांव में जमीन विवाद में एक 52 वर्षीय महिला को गांव के ही दबंग व्यक्तियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. महिला के अधमरा की सूचना ग्रामीणों ने फोन कर गोविंदपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए गोविन्दपुर सीएचसी भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जमीन विवाद को लेकर मारपीट
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. महिला कांति देवी को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा गया. घायल महिला कांति देवी के पति मिश्री यादव ने अपने गांव के ही दबंग व्यक्ति विरेन्द्र प्रसाद, चन्देशर प्रसाद, नगेशर प्रसाद, सुन्दर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बबलू कुमार, विकास कुमार, बालों माहतो, कारू माहतो, सिदेश्वर माहतो समेत 10 से 15 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है.

हमारी जमीन में घर बनाने के लिए बनाए गए दीवारको तोड़ने लगा. दीवार तोड़ते देख हमारी पत्नी कांति देवी मना करने गई तो सभी लोग लाठी-डंडे से मारने लगे. पत्नी को मारते देख हम और हमारी बेटी बचाव करने गए तो सभी ने उसकी भी पिटाई कर दी. हम सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. यह देख हमारा बेटा दौड़कर बचाने आया तो उसे भी सभी लोगों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. -मिश्री यादव, घायल महिला के पति

जांच में जुटी पुलिस
मिश्री यादव ने कहा कि वे गरीब बेसहारा है और वे लोग दबंग हैं. जबरन घर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वहीं ग्रामीणों की मानें तो अभी तक दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के कोलजा गांव में जमीन विवाद में एक 52 वर्षीय महिला को गांव के ही दबंग व्यक्तियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. महिला के अधमरा की सूचना ग्रामीणों ने फोन कर गोविंदपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए गोविन्दपुर सीएचसी भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जमीन विवाद को लेकर मारपीट
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. महिला कांति देवी को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा गया. घायल महिला कांति देवी के पति मिश्री यादव ने अपने गांव के ही दबंग व्यक्ति विरेन्द्र प्रसाद, चन्देशर प्रसाद, नगेशर प्रसाद, सुन्दर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बबलू कुमार, विकास कुमार, बालों माहतो, कारू माहतो, सिदेश्वर माहतो समेत 10 से 15 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है.

हमारी जमीन में घर बनाने के लिए बनाए गए दीवारको तोड़ने लगा. दीवार तोड़ते देख हमारी पत्नी कांति देवी मना करने गई तो सभी लोग लाठी-डंडे से मारने लगे. पत्नी को मारते देख हम और हमारी बेटी बचाव करने गए तो सभी ने उसकी भी पिटाई कर दी. हम सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. यह देख हमारा बेटा दौड़कर बचाने आया तो उसे भी सभी लोगों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. -मिश्री यादव, घायल महिला के पति

जांच में जुटी पुलिस
मिश्री यादव ने कहा कि वे गरीब बेसहारा है और वे लोग दबंग हैं. जबरन घर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वहीं ग्रामीणों की मानें तो अभी तक दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.