ETV Bharat / state

नवादा: गुमटी से देशी कट्टा और गांजा बरामद, महिला गिरफ्तार - नवादा में गुमटी से कट्टा बरामद

नवादा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुमटी से देशी कट्टा और गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कारोबार में संलिप्त एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.

nawada
पुलिस ने गुमटी से बरामद किया देशी कट्टा और गांजा,
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:00 PM IST

नवादा: नगर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह थाना रोड में स्थित देवी मंदिर के पास दो गुमटी में छापेमारी कर देशी कट्टा और काफी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमटी में एक महिला अवैध गांजा की बिक्री कर रही है.

देशी कट्टा और गांजा बरामद
सूचना के आधार पर नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों गुमटी में छापेमारी कर एक गुमटी से देशी कट्टा और दूसरे से गांजा और चिलम बरामद किया है. छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकान संचालक मौके से फरार हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

एक महिला गिरफ्तार
पुलिस दोनों गुमटी को जब्त कर थाना ले आयी है. मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से उक्त गुमटी में गांजा बेचने का काम किया जाता था. जिससे वहां पर गंजेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था. पुलिस की इस कार्रवाई से गंजेड़ियों में हड़कंप मच गया है. गुमटी चलाने वाली बीना देवी को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.

नवादा: नगर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह थाना रोड में स्थित देवी मंदिर के पास दो गुमटी में छापेमारी कर देशी कट्टा और काफी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमटी में एक महिला अवैध गांजा की बिक्री कर रही है.

देशी कट्टा और गांजा बरामद
सूचना के आधार पर नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों गुमटी में छापेमारी कर एक गुमटी से देशी कट्टा और दूसरे से गांजा और चिलम बरामद किया है. छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकान संचालक मौके से फरार हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

एक महिला गिरफ्तार
पुलिस दोनों गुमटी को जब्त कर थाना ले आयी है. मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से उक्त गुमटी में गांजा बेचने का काम किया जाता था. जिससे वहां पर गंजेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था. पुलिस की इस कार्रवाई से गंजेड़ियों में हड़कंप मच गया है. गुमटी चलाने वाली बीना देवी को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.