नवादा: हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड पैजुना पंचायत की कुशवाहा बहुल गांव पतांगी के मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे. क्योंकि इनके गांव में सरकारी भवन रहते हुए भी इन्हें मतदान के लिए सात किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. मतदाताओं ने इससे संबंधित बैनर गांव के बाहर लगा रखा है. जिसपर हर किसी की नजर जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिग का पालन
मतदाताओं का आरोप है कि गांव में मतदाताओं की संख्या 900 है. सरकारी प्राथमिक विद्यालय का अपना भवन है. बावजूद उन्हें मतदान के लिए सात किलोमीटर दूर अरशदपुर जाने को विवश किया जा रहा है. फिलहाल पूरा देश कोरोना की चपेट में है. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में मतदान के लिए वहां जा पाना संभव नहीं है.
मतदान बहिष्कार का निर्णय
पतांगी में मतदान केंद्र निर्माण के लिए चुनाव आयुक्त से लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी तक आवेदन देकर मतदान केंद्र निर्माण कराने की गुहार लगाई है. बावजूद इसके अब तक मतदान केंद्र का निर्माण तक नहीं कराया गया है. ऐसे में मतदाताओं ने सामूहिक रूप से मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है.
निर्माण कराने की गुहार
इस बीच समाज के नेता मुसाफिर कुशवाहा और प्रबुद्ध मतदाता विशुनदेव प्रसाद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा से पतांगी में मतदान केंद्र निर्माण कराने की गुहार लगाई है.