ETV Bharat / state

Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त - नवादा के डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद पर निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण

विजिलेंस की टीम ने नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद (raid on In charge DFO Akhileshwar Prasad awas ) के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उनके आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान घर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

raid on In charge DFO Akhileshwar Prasad awas
raid on In charge DFO Akhileshwar Prasad awas
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 1:02 PM IST

नवादा: नवादा (vigilance raid in Nawada) में आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है. नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर (vigilance raid on ranger of forest department in Nawada) सह नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा की मंगर बीघा में डीएफओ एक किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण (vigilance DSP Chandrabhushan on DFO Akhileshwar Prasad ) ने बताया कि, वन विभाग के रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद नवादा के आवास पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि, यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. उन्होंने बताया कि, इसके अलावा पटना में भी कार्रवाई चल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: नवादा (vigilance raid in Nawada) में आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है. नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर (vigilance raid on ranger of forest department in Nawada) सह नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा की मंगर बीघा में डीएफओ एक किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण (vigilance DSP Chandrabhushan on DFO Akhileshwar Prasad ) ने बताया कि, वन विभाग के रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद नवादा के आवास पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि, यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. उन्होंने बताया कि, इसके अलावा पटना में भी कार्रवाई चल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 28, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.