ETV Bharat / state

नवादा में अलग- अलग मामलों में 2 महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - नवादा न्यूज

नवादा में अलग- अलग मामलों में दो महिला की मौत का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहली घटना में युवती ने आत्महत्या की है. वहीं, दूसरी घटना सर्पदंश की वजह से हुई है.

nawada
नवादा
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:23 PM IST

नवादा: जिले में दो अलग- अलग जगहों पर दो महिला की मौत होने की सूचना मिली है. जहां एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं, दूसरी महिला की मौत सर्पदंश से हो गई है. पहली घटना हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित काली स्थान मुहल्ले की है.

युवती ने की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह हुई. जब परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसको लेकर उसने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने आनन-फानन उसे चिंताजनक हालत में हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से उसे तुरंत नवादा रेफर कर दिया गया. नवादा सदर अस्पताल से पावापुरी रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान नरेश स्वर्णकार की पुत्री पल्लवी कुमारी के रुप में हुई है.

आपदा सहायता राशि की मांग
वहीं, दूसरी घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित कसियाडीह गांव की है. जहां शौच के लिए बधार जा रही मिथलेश प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को गुरुवार की सुबह सांप ने डस लिया. जानकारी के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. अर्जुन चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान फतेहपुर पहुंचते ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने सिरदला पुलिस के से पोस्टमाटर्म करवाने को लेकर शव को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों ने बच्चो के लिए सरकार से आपदा सहायता राशि की मांग को लेकर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन दिया है.

नवादा: जिले में दो अलग- अलग जगहों पर दो महिला की मौत होने की सूचना मिली है. जहां एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं, दूसरी महिला की मौत सर्पदंश से हो गई है. पहली घटना हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित काली स्थान मुहल्ले की है.

युवती ने की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह हुई. जब परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसको लेकर उसने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने आनन-फानन उसे चिंताजनक हालत में हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से उसे तुरंत नवादा रेफर कर दिया गया. नवादा सदर अस्पताल से पावापुरी रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान नरेश स्वर्णकार की पुत्री पल्लवी कुमारी के रुप में हुई है.

आपदा सहायता राशि की मांग
वहीं, दूसरी घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित कसियाडीह गांव की है. जहां शौच के लिए बधार जा रही मिथलेश प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को गुरुवार की सुबह सांप ने डस लिया. जानकारी के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. अर्जुन चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान फतेहपुर पहुंचते ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने सिरदला पुलिस के से पोस्टमाटर्म करवाने को लेकर शव को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों ने बच्चो के लिए सरकार से आपदा सहायता राशि की मांग को लेकर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.