नवादा : बिहार के नवादा में लोगों ने दो बदमाशों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि दोनों सोमवार अल सुबह नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा में गोदाम में घुसकर ई-रिक्शा चोरी करने का प्रयास कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Theft in Nawada: घर में थी बेटी की शादी, नकदी और जेवरात की चोरी
आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहाः गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर के स्टेशन रोड निवासी अरुण कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ने के बाद पहले तो पीटा फिर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी अभिरक्षा में लिया और नगर थाना को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पूर्व में हुए चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता को खंगाला जा रहा है.
"सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना लेकर पहुंचा. दोनों युवक एक गोदाम में ई-रिक्शा की चोरी करने की नीयत से घुसे थे, तभी मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया."- राकेश कुमार, डायल 112 के इंचार्ज ऑफिसर
लगातार हो रही है चोरी की घटनाएंः बता दें कि शनिवार की रात को भी नगर के गढ़पार मोहल्ले में 3 लाख रुपए नकद और 5 भर सोने की आभूषण चोरी हुई थी. इसके पहले कई धर्मस्थलों की दान पेटियों को भी निशाना बनाया गया. नगर के न्यू एरिया मोहल्लेके एक खटाल से दो भैंसों की भी चोरी हुई है. इन छोटी घटनाओं के अलावा चोरी की कई बड़ी घटनाएं भी हुई है.