नवादा: बिहार के नवादा डीएम कार्यालय के पास पुलिस ने दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrested In Nawada) किया. बुधवार को पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के पास स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार करने के बाद दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर मुफस्सिल के नहर पर स्थित उनदोनों के मकान से थ्रीनट भी बरामद किया गया. इस तरह से पुलिस की तत्परता के कारण नवादा में घटित होने वाली बड़ी घटना टल गई.
यह भी पढ़ें- नवादा में दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 साइबर क्रिमिनल, आरोपियों से 1 करोड़ कैश बरामद
पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार: इस मामले पर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद यादव ने नगर थाने में प्रेस वार्ता किया. उन्होंने बताया कि दो स्कूटी सवार युवक पीएनबी बैंक के पास से गुजर रहे थे. तभी पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया. उसी समय दोनों के पास से दो पिस्तौल बरामद हुआ. दोनों पिस्तौल पूरी तरह से लोडेड था. पुलिस हिरासत में आने के बाद दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे दोनों हत्या की नीयत से पिस्टल लेकर घर से निकले थे. इसके साथ ही यह दोनों अपराधी पिस्टल दिखाकर भयभीत करने के बाद कई लोगों को डराता धमकाता भी था. पुलिस गिरफ्त में नवादा नगर थाने के मिर्जापुर का अमन राज और प्रसाद बीघा मोहल्ले का सूरज कुमार शामिल है.
"शहर स्थित डीएम कार्यालय के पास से दो स्कूटी सवार अपराधी को पीएनबी बैंक के पास से गुजरते समय पुलिस ने हिरासत में लिया. तब जाकर इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्तौल बरामद किया". - उपेंद्र प्रसाद यादव , एसडीपीओ
आरोपी के घर से बंदूक बरामद: जानकारी के मुताबिक सूरज का एक और मकान मुफस्सिल थाना के नहर पर भी है. पुलिस की छापेमारी में वहां से भी एक बंदूक बरामद हुआ. दोनों अपराधी युवकों की गिरफ्तारी से काफी उत्साहित है. पुलिस के मुताबिक अगर दोनों युवक गिरफ्तार नहीं होते तब नवादा के किसी भी इलाके में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी.