नदावा (रजौली ): बिहार में शराबबंदी के बावजूद भारी मात्रा में इसकी तस्करी हो रही है. ताजा मामला जिले के रजौली थाना का है. जहां भारी मात्रा में इसकी तस्करी की जा रही थी. लेकिन एक्साइज डिपार्टमेंट की बदौलत उत्पाद पुलिस ने 50 पेटी शराब को बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
दरअसल, एक्साइज सुप्रिटेंडेंट प्रमोदित नारायण द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी समेकित जांच चौकी के पास झारखंड की ओर से आ रहे एक पिकअप को रोका गया. शक के आघार पर पिकअप की चेकिंग की गई. इस दौरान जूट की बोरी के पीछे 50 पेटी शराब पाया गया. जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख बताई जा रही है.
उत्पाद इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रिती कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी झारखंड की ओर से शराब की खेप बिहार प्रवेश करने वाली है. तभी चेकिंग के दौरान पिकअप को पकड़ा गया. जहां चेकिंग में शराब पाया गया. उत्पाद इंसपेक्टर ने बताया कि बरामद शराब के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए दोनों आरोपी झारखंड निवासी हैं.