ETV Bharat / state

नवादा में ट्रैक्टर चालक की पीट पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में एक ट्रैक्टर चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, मचा कोहराम
नवादा में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, मचा कोहराम
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:48 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Crime In Nawada) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा

पिटाई के दौरान युवक की मौत: मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजौर गांव निवासी सिंघाड़ू मांझी के पुत्र दुखन मांझी एक पशु को धक्का मार दिया था. इसी को लेकर गांव के लोग युवक को घेरकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Nawada) भेज दिया हैं.

बहन का सपना-सपना रह गया: दबंगों का हौसला इस तरह बुलंद है कि थोड़ी सी विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, वहीं मृतक के परिजन ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन एक बहन का सपना अपने भाई की कलाई में हाथ बांधने को लेकर होता है लेकिन दबंगों ने राखी बांधने से पहले ही भाई की अर्थी घर से उठा दिया.

4 लोगों की गिरफ्तारी: पूरे मामले पर वर्तमान थाना प्रभारी ने बताया कि अभी 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. विशेष पूछताछ भी चारों युवक से किया जा रहा है लेकिन सवाल तो यह है कि थोड़ी से विवाद में इस तरह से गांव के लोग उग्र हो गए कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: बेटा मांग रहा था एंड्रॉयड मोबाइल, जिद पूरी नहीं हुई तो किशोर ने खाया जहर


नवादा: बिहार के नवादा (Crime In Nawada) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा

पिटाई के दौरान युवक की मौत: मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजौर गांव निवासी सिंघाड़ू मांझी के पुत्र दुखन मांझी एक पशु को धक्का मार दिया था. इसी को लेकर गांव के लोग युवक को घेरकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Nawada) भेज दिया हैं.

बहन का सपना-सपना रह गया: दबंगों का हौसला इस तरह बुलंद है कि थोड़ी सी विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, वहीं मृतक के परिजन ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन एक बहन का सपना अपने भाई की कलाई में हाथ बांधने को लेकर होता है लेकिन दबंगों ने राखी बांधने से पहले ही भाई की अर्थी घर से उठा दिया.

4 लोगों की गिरफ्तारी: पूरे मामले पर वर्तमान थाना प्रभारी ने बताया कि अभी 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. विशेष पूछताछ भी चारों युवक से किया जा रहा है लेकिन सवाल तो यह है कि थोड़ी से विवाद में इस तरह से गांव के लोग उग्र हो गए कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: बेटा मांग रहा था एंड्रॉयड मोबाइल, जिद पूरी नहीं हुई तो किशोर ने खाया जहर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.