नवादा: जिले में मंगलवार को एनएच-31 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, एक मृतक की पहचान मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विलियम मिंज के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि नवादा बाईपास में एक निजी स्कूल के पास सुबह 9 बजे के करीब ट्रक ने एक बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसी दोनों युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. दोनों युवक के जेब से भी कोई पहचान पत्र या किसी तरह का कोई डाक्यूमेंट नहीं मिला है. जिससे कि उसकी पहचान की जा सके. वहीं, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
साइकिल सवार को बचाने के कारण हादसा
दूसरी दुर्घटना रजौली थाने के अंधरबारी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक जाने के रास्ते में पतंगी मोड़ के पास घटित हुई. जहां साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विलियम मींज सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रबंधक झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले थे, 2 साल पहले ही बैंक प्रबंधक की शादी हुई थी. इस घटना से बैंक कर्मियों में शोक का माहौल है.