ETV Bharat / state

हर मोर्चे पर बिहार सरकार रही है विफल, राज्य में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी व्याप्त- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कई आरोप लगाए. साथ ही तेजस्वी यादव ने जनता से आरजेडी उम्मीदवार को जीताने की अपील की.

statement of tejashwi yadav on cm nitish kumar regarding assembly election
statement of tejashwi yadav on cm nitish kumar regarding assembly election
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:37 PM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरदला प्रखंड के जर्रा बाबा मैदान में जनसभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की.

नीतीश कुमार की सरकार पिछले राज्य में हर मोर्च पर विफल रही है. भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हो चुका है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार ने गरीबी मिटाने के बदले गरीबों को ही मिटा दिया. हम युवा विरोधी नीतीश सरकार को हटाएंगे और पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरियां देंगे.- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

जनता से सरकार बदलने की अपील
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर बिजली, इन्फ्रास्टकचर, सिंचाई और पर्यटन सहित कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाया. साथ ही जनता से सरकार बदलने की अपील की.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

बागी नेता को वापस पार्टी में बुलाया
इस जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने मंच से ही पार्टी के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमा चौधरी को आरजेडी में फिर से वापस आने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है, आप आरजेडी से फिर से जुड़ें. जो भी बात हुई है उस पर मिल बैठकर बात करेंगे. आपको पार्टी में आगे काफी मौका है जो मिल सकता है.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरदला प्रखंड के जर्रा बाबा मैदान में जनसभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की.

नीतीश कुमार की सरकार पिछले राज्य में हर मोर्च पर विफल रही है. भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हो चुका है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार ने गरीबी मिटाने के बदले गरीबों को ही मिटा दिया. हम युवा विरोधी नीतीश सरकार को हटाएंगे और पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरियां देंगे.- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

जनता से सरकार बदलने की अपील
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर बिजली, इन्फ्रास्टकचर, सिंचाई और पर्यटन सहित कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाया. साथ ही जनता से सरकार बदलने की अपील की.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

बागी नेता को वापस पार्टी में बुलाया
इस जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने मंच से ही पार्टी के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमा चौधरी को आरजेडी में फिर से वापस आने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है, आप आरजेडी से फिर से जुड़ें. जो भी बात हुई है उस पर मिल बैठकर बात करेंगे. आपको पार्टी में आगे काफी मौका है जो मिल सकता है.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.