ETV Bharat / state

गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी तस्वीर; एक तरफ मांगी जाती है दुआ, बगल में टेकते हैं मत्था - बाबा हजरत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी ़

गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी तस्वीर नवादा में देखने को मिलती है. यहां मंदिर और मजार दोनों की दीवारें आपस में मिलती है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:45 PM IST

नवादा: पटना-नवादा एनएच-31 पर स्थित मंदिर और मजार साम्प्रदायिक सौहार्द्र का अद्भुत मिसाल पेश करता है. मंदिर और मजार दोनों की दीवारें मिलती है. मंदिर के एक तरफ बाबा बुखारी की मजार तो दूसरी तरफ महावीर हनुमान बसते हैं.

यहां हर समुदाय के लोग आते-जाते हैं. गुरुवार और शुक्रवार को मजार पर लोगों की लंबी कतार लगी होती है. जबकि मंगलवार और शनिवार को संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है.

मजार का इतिहास
कहा जाता है कि बाबा हजरत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी औरंगजेब के समय में सोवियत रूस के बोखरा से यहां सद्भवना का संदेश देने आये थे. अपनी उद्देश्य में वो इतने रम गए की उनकी ख्याति देश में चारों ओर फैल गई. जब उनका देहांत हुआ तो उनके अनुयायियों ने यहां पर मजार बनाया दिया और साथ में याद के तौर पर एक पाकुड़ का पेड़ भी लगा दिया.

प्रत्येक वर्ष उर्स का आयोजन
किवदंतियों का कहना है कि बिहारशरीफ के बाबा मखदूम शाह यहां फातिया पढ़ने अक्सर आया करते थे. कहा जाता है कि जो लोग उर्स पर अजमेर शरीफ किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं तो यहीं उर्स पर चादर चढ़ाने के लिए आते हैं. यहां उर्दू महीना का रज्जब 5 और 6 को प्रत्येक वर्ष उर्स का आयोजन होता है.

क्या कहते हैं खादिम मुमताज आलम मुन्ना
मजार का देखरेख कर रहे हलालीउद्दीन के पुत्र मुमताज आलम कहना है कि यहां सब धर्म के लोग आते हैं. यहां जो कोई भी सच्चे मन से अपनी मुरादें मांगता है, उसकी मुरादें जरूर पुरी होती है. यहां से आजतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है.

nawada
बाबा हजरत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी

मजार के बगल में मंदिर
बाबा बुखारी की मजार के उत्तर-पश्चिम में भगवान बजरंगबली का मंदिर है. इसे संकटमोचन मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां मंगलवार और शनिवार को भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. इसका भी अपना एक अलग और अद्भुत इतिहास है.

मंदिर का इतिहास
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना 1931 में श्री श्री 108 जगतगुरु वेदनाथ भगवान जी महाराज ने की थी. यहां एक बाबली है जिसपर जगतगुरु जी ने 40 दिनों तक जलसमाधि लेकर तपस्या की थी. उनमें अद्भुत शक्तियां भी थी.

मंदिर और मजार दोनों का नजारा

हर मुरादें होती है पूरी
उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वो अपने आंत को मुंह के रास्ते से निकाल कर बाबली में डंडे पर रखकर साफ किया करते थे. फिर मुंह के सहारे पेट में डाल लिया करते थे. जो भी भक्त जगतगुरु के पास सच्चे मन से आता था, उनका कष्ट क्षणभर में दूर हो जाता था. कहा जाता है कि बाबा को वाकसिद्धि प्राप्त थी. जब उन्होंने अपने शरीर को त्यागा तो उनके पुत्र द्वितीय संत निरंकारी दास जी महाराज ने 1979 में संकटमोचन मंदिर का निर्माण कर भगवान महावीर हनुमान की स्थापना की थी.

nawada
बजरंगबली का मंदिर

क्या कहते हैं महंथ नकुल दास जी
वर्तमान में मंदिर के महंथ नकुल दास जी महाराज हैं. उनका कहना है कि यहां जो भी सच्चे मन से आते है, भगवान हनुमान उनकी मनकोमना जरूर पूर्ण करती है. यहां हर सम्प्रदाय के लोग आते-जाते रहते हैं. यहां किसी तरह का भेदभाव वाला वातावरण नहीं है.

नवादा: पटना-नवादा एनएच-31 पर स्थित मंदिर और मजार साम्प्रदायिक सौहार्द्र का अद्भुत मिसाल पेश करता है. मंदिर और मजार दोनों की दीवारें मिलती है. मंदिर के एक तरफ बाबा बुखारी की मजार तो दूसरी तरफ महावीर हनुमान बसते हैं.

यहां हर समुदाय के लोग आते-जाते हैं. गुरुवार और शुक्रवार को मजार पर लोगों की लंबी कतार लगी होती है. जबकि मंगलवार और शनिवार को संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है.

मजार का इतिहास
कहा जाता है कि बाबा हजरत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी औरंगजेब के समय में सोवियत रूस के बोखरा से यहां सद्भवना का संदेश देने आये थे. अपनी उद्देश्य में वो इतने रम गए की उनकी ख्याति देश में चारों ओर फैल गई. जब उनका देहांत हुआ तो उनके अनुयायियों ने यहां पर मजार बनाया दिया और साथ में याद के तौर पर एक पाकुड़ का पेड़ भी लगा दिया.

प्रत्येक वर्ष उर्स का आयोजन
किवदंतियों का कहना है कि बिहारशरीफ के बाबा मखदूम शाह यहां फातिया पढ़ने अक्सर आया करते थे. कहा जाता है कि जो लोग उर्स पर अजमेर शरीफ किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं तो यहीं उर्स पर चादर चढ़ाने के लिए आते हैं. यहां उर्दू महीना का रज्जब 5 और 6 को प्रत्येक वर्ष उर्स का आयोजन होता है.

क्या कहते हैं खादिम मुमताज आलम मुन्ना
मजार का देखरेख कर रहे हलालीउद्दीन के पुत्र मुमताज आलम कहना है कि यहां सब धर्म के लोग आते हैं. यहां जो कोई भी सच्चे मन से अपनी मुरादें मांगता है, उसकी मुरादें जरूर पुरी होती है. यहां से आजतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है.

nawada
बाबा हजरत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी

मजार के बगल में मंदिर
बाबा बुखारी की मजार के उत्तर-पश्चिम में भगवान बजरंगबली का मंदिर है. इसे संकटमोचन मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां मंगलवार और शनिवार को भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. इसका भी अपना एक अलग और अद्भुत इतिहास है.

मंदिर का इतिहास
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना 1931 में श्री श्री 108 जगतगुरु वेदनाथ भगवान जी महाराज ने की थी. यहां एक बाबली है जिसपर जगतगुरु जी ने 40 दिनों तक जलसमाधि लेकर तपस्या की थी. उनमें अद्भुत शक्तियां भी थी.

मंदिर और मजार दोनों का नजारा

हर मुरादें होती है पूरी
उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वो अपने आंत को मुंह के रास्ते से निकाल कर बाबली में डंडे पर रखकर साफ किया करते थे. फिर मुंह के सहारे पेट में डाल लिया करते थे. जो भी भक्त जगतगुरु के पास सच्चे मन से आता था, उनका कष्ट क्षणभर में दूर हो जाता था. कहा जाता है कि बाबा को वाकसिद्धि प्राप्त थी. जब उन्होंने अपने शरीर को त्यागा तो उनके पुत्र द्वितीय संत निरंकारी दास जी महाराज ने 1979 में संकटमोचन मंदिर का निर्माण कर भगवान महावीर हनुमान की स्थापना की थी.

nawada
बजरंगबली का मंदिर

क्या कहते हैं महंथ नकुल दास जी
वर्तमान में मंदिर के महंथ नकुल दास जी महाराज हैं. उनका कहना है कि यहां जो भी सच्चे मन से आते है, भगवान हनुमान उनकी मनकोमना जरूर पूर्ण करती है. यहां हर सम्प्रदाय के लोग आते-जाते रहते हैं. यहां किसी तरह का भेदभाव वाला वातावरण नहीं है.

Intro:नवादा। जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर और नवादा-पटना जानेवाली पथ पर स्थित मंदिर और मज़ार साम्प्रदायिक सौहार्द्र का अद्भुत मिसाल है। दूर से ही देखने पर सौहार्दपूर्ण वातावरण का आभास हो जाता है। सबसे ख़ास बात तो यह है कि मंदिर और मज़ार दोनों एक ही दीवार से सटे हैं। एकओर बाबा बुखारी की मज़ार तो दूसरी ओर भगवान महावीर हनुमान के संकटमोचन मंदिर। यहाँ हर समुदाय के लोग आते-जाते हैं। मज़ार पर गुरुवार-शुक्रवार को लोगों की लंबी कतार लगी होती है वहीं, मंगलवार और शनिवार को संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी होती है। कहते हैं जो भी यहां सच्चे मन से आते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है।

ये है इतिहास

बाबा हज़रत सैय्यद शाह जलालुद्दीन बुखारी औरंगजेब के समय में सोवियत रूस के बोखरा से यहां सद्भवना का संदेश देने आये थे। अपनी उद्देश्य में इतनी तल्लीन हो गये। रम गए की उनकी ख्याति देश में चहुंओर फैल गई। जब उनका देहांत हुआ तो यहीं उनके अनुयायियों ने मज़ार बनाया और एक पाकुड़ का पेड़ भी लगाया जिसे आज भी देखी जा सकती है।

बिहारशरीफ के बाबा मखदूम शाह से भी पुरानी है बाबा जलाल बुखारी का गाथा


किंवदंतियों का कहना है कि, बिहारशरीफ के बाबा मखदूम शाह यहां फ़ातिया पढ़ने अक़्सर आया करते थे। कहा जाता है कि जो लोग उर्स पर अजमेर शरीफ किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं तो यहीं उर्स पर चादर चढ़ाने के लिए आते हैं। यहां उर्दू महीना का रज्जब 5 और 6 को प्रत्येक वर्ष होता उर्स का आयोजन।

क्या कहते हैं ख़ादिम मुमताज आलम मुन्ना

मज़ार का देखरेख कर रहे मो. हलालीउद्दीन के पुत्र मुमताज़ आलम कहना है कि, यहाँ सब धर्म के लोग आते हैं। नेक मन से नेक मुरादें पाते हैं। यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाते हैं। यहां की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि एक ही दीवार के दोनों तरफ़ मंदिर और मजार है। किसी प्रकार की किसी को दिक्कतें नहीं है।


वहीं इसके उत्तर-पश्चिम में भगवान महावीर बजरंगवली की मंदिर है। जिसके संकटमोचन मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां मंगलवार और शनिवार को भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है। इसका भी अपना एक अलग और अद्भुत इतिहास है।

ये है इतिहास

इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि, इसकी स्थापना 1931में श्री श्री 108 जगतगुरु वेदनाथ भगवान जी महाराज यहाँ शिव जी स्थापना की थी। यहीं एक बाबली है जहां जगतगुरु जी ने 40 दिनों तक जलसमाधि लेकर तपस्या की थी। उनमें अद्भुत शक्ति थी।

आंत को बाहर कर करते थे साफ़

उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वो अपने आंत को मुँह के रास्ते से निकाल कर बाबली में डंडे पर रखकर साफ़ किया करते थे और फिर मुंह के सहारे पेट में डाल लिया करते थे। जो भी जगतगुरु के पास सच्चे मन से आते थे उनका कष्ट क्षणभर में दूर कर देते थे। बाबा को वाकसिद्धि प्राप्त थी। जब उन्होंने अपना शरीर को त्यागा तो उनके पुत्र द्वितीय संत निरंकारी दास जी महाराज ने 1979 में संकटमोचन मंदिर निर्माण कर भगवान महावीर हनुमान की स्थापना की थी।

क्या कहते हैं महंथ नकुल दास जी महाराज

वर्तमान में मंदिर के महंथ नकुल दास जी महाराज हैं उनका कहना है यहां जो भी सच्चे मन से आते हैं उनकी मनकोमना पूर्ण होती है। बाबा यहीं पर वाकसिद्धि पाये थे। यहाँ हर सम्प्रदाय के लोग आते-जाते रहते हैं। बगल में मज़ार है हमलोग एक-दूसरे को सहयोग करते हैं। यहां किसी तरह की भेदभाव नहीं होती है।








Body:म


Conclusion:आये दिन जिस प्रकार साम्प्रदायिक तनाव की ख़बरें आती रहती है और कुछ लोग ऐसी स्थिति में भाईचारा छोड़कर अपना मूल कर्तव्य भूल बैठते हैं वैसे लोगों के लिए यह मंदिर-मज़ार एक सद्भवना का प्रतीक बनकर लोगों को सकारात्मक संदेश दे रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.