ETV Bharat / state

नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार - Govindpur Police Station

नवादा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप (Molestation With Minor in Nawada) हुआ है. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:02 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation With Minor in Nawada) का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 5 नाबालिग बताए जा रहे हैं. मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र (Govindpur Police Station) का है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो कहा- नहीं रह सकता साथ.. केस दर्ज

पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर लड़की अपने दादा के साथ गोविंदपुर में स्थानीय बाजार गई हुई थी. जिसके बाद गांव से ही उसी के गांव के कुछ युवक उसका पीछा करने लगे थे. बाजार करने के बाद जब उसके दादा और लड़की घर की ओर लौट रहे थे, उस समय भी लड़कों ने उसका पीछा किया. उससे बचने के लिए बच्ची और उसके दादा ने अलग-अलग रास्ता चुना.

लड़की अपने आप को छुपाने के लिए नदी के किनारे झुरमुट के पीछे जाकर छिप गई, लेकिन कुछ युवकों ने उसे वहां उसे छुपते देख लिया और थोड़ी देर बाद उसे पकड़ लिया. जहां सभी युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बताई.

पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने गोविंदपुर थाना में सभी आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके गांव जाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रजौली डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को गोविंदपुर थाने लाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: घरवालों ने नहीं स्वीकारा तो भागकर मंदिर में भरी मांग, प्रेमी ने पुलिस से बोला- हमारे परिवार को मना लो साहब !

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation With Minor in Nawada) का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 5 नाबालिग बताए जा रहे हैं. मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र (Govindpur Police Station) का है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो कहा- नहीं रह सकता साथ.. केस दर्ज

पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर लड़की अपने दादा के साथ गोविंदपुर में स्थानीय बाजार गई हुई थी. जिसके बाद गांव से ही उसी के गांव के कुछ युवक उसका पीछा करने लगे थे. बाजार करने के बाद जब उसके दादा और लड़की घर की ओर लौट रहे थे, उस समय भी लड़कों ने उसका पीछा किया. उससे बचने के लिए बच्ची और उसके दादा ने अलग-अलग रास्ता चुना.

लड़की अपने आप को छुपाने के लिए नदी के किनारे झुरमुट के पीछे जाकर छिप गई, लेकिन कुछ युवकों ने उसे वहां उसे छुपते देख लिया और थोड़ी देर बाद उसे पकड़ लिया. जहां सभी युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बताई.

पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने गोविंदपुर थाना में सभी आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके गांव जाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रजौली डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को गोविंदपुर थाने लाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: घरवालों ने नहीं स्वीकारा तो भागकर मंदिर में भरी मांग, प्रेमी ने पुलिस से बोला- हमारे परिवार को मना लो साहब !

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.