ETV Bharat / state

नवादा: मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया गया हस्ताक्षर अभियान - मतदाताओं में जागरूकता अभियान

जिले में मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने स्वीप अंतर्गत अपने हाथ से दस्तखत कर ’हस्ताक्षर अभियान’ का शुभारंभ किया. इसके साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.

signature campaign conduct for awareness among voters
हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:50 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय परिसर में विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप अंतर्गत अपने हाथ से दस्तखत कर ’हस्ताक्षर अभियान’ का शुभारंभ किया गया. उन्होनें कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की सक्रियता का अहम स्थान है.

मतदान में शामिल करने की अपील
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जब तक सभी लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, तब तक लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत नहीं होगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने आसपास और साथ काम करने वाले लोगों और परिवारों को मतदान प्रक्रिया में जरूर शामिल होने के लिए प्रेरित करें. जिले में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कईं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में ’हस्ताक्षर अभियान’ के माध्यम से लोगों में चुनाव संबंधी जागरूकता लाने की पहल की गई है.

signature campaign conduct for awareness among voters
हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

कई पदाधिकारियों ने किया हस्ताक्षर
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिती में लोगों को इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि लोग चुनाव प्रक्रिया में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भुलें. इस अवसर पर जिला आइकॉन राहुल वर्मा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किया. इसमें उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, ओएसडी प्रशांत अभिषेक आदि शामिल थे.

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय परिसर में विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप अंतर्गत अपने हाथ से दस्तखत कर ’हस्ताक्षर अभियान’ का शुभारंभ किया गया. उन्होनें कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की सक्रियता का अहम स्थान है.

मतदान में शामिल करने की अपील
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जब तक सभी लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, तब तक लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत नहीं होगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने आसपास और साथ काम करने वाले लोगों और परिवारों को मतदान प्रक्रिया में जरूर शामिल होने के लिए प्रेरित करें. जिले में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कईं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में ’हस्ताक्षर अभियान’ के माध्यम से लोगों में चुनाव संबंधी जागरूकता लाने की पहल की गई है.

signature campaign conduct for awareness among voters
हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

कई पदाधिकारियों ने किया हस्ताक्षर
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिती में लोगों को इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि लोग चुनाव प्रक्रिया में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भुलें. इस अवसर पर जिला आइकॉन राहुल वर्मा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किया. इसमें उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, ओएसडी प्रशांत अभिषेक आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.