नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत सकरा गांव में खेत की जुताई के दौरान एक शिवलिंग मिला है. इससे ग्रामीणों में खुशी का महौल है. वहीं, खेत से शिवलिंग मिलने के बाद गांव में कौतूहल का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115
बताया जा रहा है कि पंडित वीरेंद्र झा सब्जी लगाने के लिए अपने खेत की जुताई कर रहे थे. इसी बीच उन्हें शिवलिंग दिखाई दिया. उन्होंने उसे खोदकर निकाला और अपने घर ले आया. शिवलिंग को साफ-सुथरा कर पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है.
गांव में सुख समृद्धि है कायम
गांव के लोगों का कहना है कि भगवान भोलेनाथ की कृपा हमारे गांव पर ज्यादा रहती है. उनके दया और कृपा से हमारे गांव में सुख-समृद्धि कायम है.