ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के नाम पर करता था ठगी - Etv Bharat Bihar

बिहार के नवादा में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. सातों अपराधी धनी एप फाइनेन्स कंपनी के नाम पर ठगी का काम करते थे. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 15 मोबाइल के साथ कई सामान बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 9:32 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक नदी पार बांसबाड़ा व बगीचा में की, जहां से सात युवकों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. 8 एण्ड्रवायड मोबाइल, 9 की-पैड मोबाइल, कस्टमर डाटा पेज, लेनदेन से संबंधित नोट बुक 4 पीस बरामद हुआ.

यह भी पढ़ेंः Cyber Crime: पटना से दो साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, केरल की शिक्षिका से की थी लाखों की ठगी

धनी एप फाइनेन्स के नाम पर ठगीः इसकी जानकारी पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी एकत्रित होकर भोले भाले लोगों को धनी एप फाइनेन्स के नाम पर प्रलोभन देकर ठगने का काम कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आशीष कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष वारिसलीगंज के नेतृत्व में थाना में उपलब्ध सशस्त्र बल को मिलाकर एक टीम गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा ग्राम मीरचक बगीचा में छापेमारी की गई.

17 मोबाइल बरामदः छापेमारी के क्रम में सात अपराधी गिरफ्तार किए गए. साइबर अपराधियों के पास से संबंधित 17 मोबाइल, कस्टमर डाटा, नोटबुक आदि बरामद किया गया. गिरफ्तार व्याक्तियों में शशी रंजन कुमार पिता अरूण प्रसाद मीरचक, अमन कुमार पिता सुनील प्रसाद मीरचक, शुभम कुमार पिता राकेश शर्मा मीरचक, सौरव भारती पिता अर्जुन प्रसाद मीरचक, विरेन्द्र कुमार पिता बुन्दी महतो मीरचक सभी थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा और संजय कुमार पिता उमेश प्रसाद मधेपुर, थाना काशीचक, जिला नवादा, सुरेन्द्र कुमार पिता शिधर महतो मनीपुर थाना अरियरी, जिला शेखपुरा का रहने वाला है.

"गुप्त सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी मीरचक नदी पार बांसबाड़ा व बगीचा में साजिश रच रहा है. इसी के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई, जहां से सात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 15 मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -महेश चौधरी, एसडीपीओ, पकरीबरावां

नवादाः बिहार के नवादा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक नदी पार बांसबाड़ा व बगीचा में की, जहां से सात युवकों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. 8 एण्ड्रवायड मोबाइल, 9 की-पैड मोबाइल, कस्टमर डाटा पेज, लेनदेन से संबंधित नोट बुक 4 पीस बरामद हुआ.

यह भी पढ़ेंः Cyber Crime: पटना से दो साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, केरल की शिक्षिका से की थी लाखों की ठगी

धनी एप फाइनेन्स के नाम पर ठगीः इसकी जानकारी पकरीबरावां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी एकत्रित होकर भोले भाले लोगों को धनी एप फाइनेन्स के नाम पर प्रलोभन देकर ठगने का काम कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आशीष कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष वारिसलीगंज के नेतृत्व में थाना में उपलब्ध सशस्त्र बल को मिलाकर एक टीम गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा ग्राम मीरचक बगीचा में छापेमारी की गई.

17 मोबाइल बरामदः छापेमारी के क्रम में सात अपराधी गिरफ्तार किए गए. साइबर अपराधियों के पास से संबंधित 17 मोबाइल, कस्टमर डाटा, नोटबुक आदि बरामद किया गया. गिरफ्तार व्याक्तियों में शशी रंजन कुमार पिता अरूण प्रसाद मीरचक, अमन कुमार पिता सुनील प्रसाद मीरचक, शुभम कुमार पिता राकेश शर्मा मीरचक, सौरव भारती पिता अर्जुन प्रसाद मीरचक, विरेन्द्र कुमार पिता बुन्दी महतो मीरचक सभी थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा और संजय कुमार पिता उमेश प्रसाद मधेपुर, थाना काशीचक, जिला नवादा, सुरेन्द्र कुमार पिता शिधर महतो मनीपुर थाना अरियरी, जिला शेखपुरा का रहने वाला है.

"गुप्त सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी मीरचक नदी पार बांसबाड़ा व बगीचा में साजिश रच रहा है. इसी के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई, जहां से सात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 15 मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -महेश चौधरी, एसडीपीओ, पकरीबरावां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.