ETV Bharat / state

नवादा: सेराज नगर-बभनौर का संपर्क पथ बहा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी - Nawada Diversion broken

नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर जाने वाली मुख्य पथ सेराज नगर के पास धनार्जय नदी में बना डायवर्सन एक बार फिर से टूटकर बह गया है. डायवर्सन टूटने पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. सरकार की लापरवाही से बभनौर, गुलाब बिगहा, बाराखुर्द, दायबिगहा, हांसापुर जैसे दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं.

सेराज नगर-बभनौर का संपर्क पथ बहा
सेराज नगर-बभनौर का संपर्क पथ बहा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 3:06 PM IST

नवादा: कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण धनार्जय नदी का जलस्तर बढ़ने से बभनौर-सेराज नगर को जोड़ने वाला डायवर्सन बह गया. इससे बभौनर सहित दर्जन भर गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. बता दें कि पिछले साल भी यह डायवर्सन बह गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने चंदा कर इसे ठीक कराया था.

ये भी पढ़ें- दरभंगा न्यूज: जल संसाधन मंत्री ने बांधों का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य कराने के दिए आदेश

पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त
दरअसल, नदी पर बना पुल टूटने के बाद से लगातार बनाए जा रहे डायवर्सन जनप्रतिनिधि एवं सरकारी उपेक्षा के कारण पिछले चार वर्षों से प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूटता आया है.

देखें वीडियो

''साल 2018, साल 2021 में ही पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से ही गांव के लोग अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का काम किया था. प्रत्येक वर्ष लोग जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से पुल निर्माण कार्य की गुहार लगाई जाती है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.'' - मो. फिरोज अहमद, ग्रामीण

श्रमदान कर नदी किनारे बनाया था रास्‍ता
ग्रामीण बताते हैं कि, हमलोग बेबस एवं लाचार होकर काफी समय से नदी पार करने को मजबूर हैं. कई बार लोग जेसीबी मशीन से अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का कार्य भी किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक सुध नहीं लिया है. सरकार की लापरवाही से दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: DM ने बागमती के तटबंध का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश

गर्भवती महिलाओं को अधिक परेशानी
कई बार खबरों में प्रत्येक वर्ष इन समस्याओं को प्रकाशित कर अवगत कराने के बाद भी सरकार के कान अभी तक खड़े नहीं हुए हैं. डायवर्सन बहने से गर्भवती महिलाओं पर अकाल सा आ गया है, परिजन यह सोचकर हलकान हैं कि सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाए. सभी ग्रामवासी शासन एंव प्रशासन से अपील करते हुए लोगों ने आग्रह किया है कि इस टेंडर का जल्द से जल्द निर्माण कार्य में शुरू की जाए. अभी फिलहाल एक मजबूत डायवर्सन बनाने का कार्य शुरू की जाए ताकि लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके.

नवादा: कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण धनार्जय नदी का जलस्तर बढ़ने से बभनौर-सेराज नगर को जोड़ने वाला डायवर्सन बह गया. इससे बभौनर सहित दर्जन भर गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. बता दें कि पिछले साल भी यह डायवर्सन बह गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने चंदा कर इसे ठीक कराया था.

ये भी पढ़ें- दरभंगा न्यूज: जल संसाधन मंत्री ने बांधों का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व निर्माण कार्य कराने के दिए आदेश

पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त
दरअसल, नदी पर बना पुल टूटने के बाद से लगातार बनाए जा रहे डायवर्सन जनप्रतिनिधि एवं सरकारी उपेक्षा के कारण पिछले चार वर्षों से प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूटता आया है.

देखें वीडियो

''साल 2018, साल 2021 में ही पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से ही गांव के लोग अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का काम किया था. प्रत्येक वर्ष लोग जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से पुल निर्माण कार्य की गुहार लगाई जाती है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.'' - मो. फिरोज अहमद, ग्रामीण

श्रमदान कर नदी किनारे बनाया था रास्‍ता
ग्रामीण बताते हैं कि, हमलोग बेबस एवं लाचार होकर काफी समय से नदी पार करने को मजबूर हैं. कई बार लोग जेसीबी मशीन से अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का कार्य भी किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक सुध नहीं लिया है. सरकार की लापरवाही से दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: DM ने बागमती के तटबंध का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश

गर्भवती महिलाओं को अधिक परेशानी
कई बार खबरों में प्रत्येक वर्ष इन समस्याओं को प्रकाशित कर अवगत कराने के बाद भी सरकार के कान अभी तक खड़े नहीं हुए हैं. डायवर्सन बहने से गर्भवती महिलाओं पर अकाल सा आ गया है, परिजन यह सोचकर हलकान हैं कि सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाए. सभी ग्रामवासी शासन एंव प्रशासन से अपील करते हुए लोगों ने आग्रह किया है कि इस टेंडर का जल्द से जल्द निर्माण कार्य में शुरू की जाए. अभी फिलहाल एक मजबूत डायवर्सन बनाने का कार्य शुरू की जाए ताकि लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके.

Last Updated : Jun 15, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.