नवादा: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढ़े, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशाशन अनेक कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में रविवार को समाहरणालय से स्काउट एंड गाइड के छात्रों को सूचना और जनसम्पर्क पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मत का करें प्रयोग
इसके जरिये मतदाताओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जायेगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें.
वोट करने के लिए प्रेरित
स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक ने बताया कि ये प्रशिक्षु मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार की महत्ता समझाएंगे और मत देने के लिए प्रेरित करेंगे.