नवादा : बिहार में बालू माफिया के बढ़ते आतंक के बाद नीतीश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. इसके बावजूद बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. नवादा में मंगलवार सुबह मालू माफिया ने एक एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कक फरार हो गए. इस घटना में एसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. घटना थाली थाना क्षेत्र के कोरियोना गांव के पास की है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
नवादा में बालू माफियाओं ने एसआई को रौंदा : पूरा मामला खाली थाना क्षेत्र के कोरियाना गांव के पास का है. बताया जाता है कि थाली थाना के एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू उठाव करके दो ट्रैक्टर जा रहे हैं. जिसके बाद ललन प्रसाद ने दोनों ट्रैक्टर को देखा और उसे रोकने की कोशिश की. उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने एसआई ललन प्रसाद पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए.
दो बालू माफिया को गिरफ्तार: इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद तुरंत इस मामले की जानकारी थाना को दी गई, सूचना के बाद थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने तुरंत ट्रैक्टर लेकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं, दो बालू माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है.
"गुप्त सूचना मिली की अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर आ रहा है, रेड करने पहुंचे और उसे रोकने की कोशिश की इतने में वाहन मेरे उपर चढ़ा दिया. अज्ञात लोग थे, पहचान नहीं सके"- ललन प्रसाद, एसआई, नवादा