ETV Bharat / state

नवादा: मुर्गा बनाने से किया इंकार तो अपराधियों ने मार दिया चाकू, होटल संचालक जख्मी - Etv Bharat news

नवादा में मुर्गा बनाने से इंकार करने पर रविवार की देर शाम अपराधियों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना नवादा के रजौली बस स्टैंड (Rajauli Bus Stand of Nawada) के समीप गोपी होटल की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

होटल संचालक को मारा चाकू
होटल संचालक को मारा चाकू
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada of Bihar) में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के नवादा के रजौली बस स्टैंड के समीप गोपी होटल की है. जहां होटल के संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकू गोदकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में तीन मजदूरों को बदमाशों ने चाकू मारा, एक गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी : गोपी होटल संचालक अनिल साव का पुत्र सूरज साव ने बताया कि पार नवादा निवासी मो. टून्ना समेत पांच लोग देर शाम होटल पहुंचे. मुर्गा बनाने को कहा लेकिन समय नहीं रहने पर मुर्गा बनाने से इंकार करने पर गाली-गलौज करने लगे. इस बीच अपराधी करीब बीस लोग जुट गए. मुर्गा बनाने के लेकर जबरदस्ती करने लगे. मैंने कहा कि मुर्गा नहीं है तो में कहां से लाऊं. इसके बाद वे लोग आक्रोशित हो गये और चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच : घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. उसके पहले सभी अपराधी फरार हो गए. जख्मी होटल संचालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद तथा सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सदर अस्पताल पहुंच घायल युवक से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें : दरभंगा: दुकान में घुसकर दवा व्यवसाईयों को अपराधियों ने चाकू से गोदा

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada of Bihar) में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के नवादा के रजौली बस स्टैंड के समीप गोपी होटल की है. जहां होटल के संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकू गोदकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में तीन मजदूरों को बदमाशों ने चाकू मारा, एक गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी : गोपी होटल संचालक अनिल साव का पुत्र सूरज साव ने बताया कि पार नवादा निवासी मो. टून्ना समेत पांच लोग देर शाम होटल पहुंचे. मुर्गा बनाने को कहा लेकिन समय नहीं रहने पर मुर्गा बनाने से इंकार करने पर गाली-गलौज करने लगे. इस बीच अपराधी करीब बीस लोग जुट गए. मुर्गा बनाने के लेकर जबरदस्ती करने लगे. मैंने कहा कि मुर्गा नहीं है तो में कहां से लाऊं. इसके बाद वे लोग आक्रोशित हो गये और चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच : घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. उसके पहले सभी अपराधी फरार हो गए. जख्मी होटल संचालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद तथा सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सदर अस्पताल पहुंच घायल युवक से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें : दरभंगा: दुकान में घुसकर दवा व्यवसाईयों को अपराधियों ने चाकू से गोदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.