नवादा: बिहार के डाटा इंट्री और कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा नवादा शहर से लेकर प्रखंड स्तर तक दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया. जहां मंगलवार को पहले दिन समाहरणालय के पास रैन वसेरा में शांतिपूर्ण धराना प्रदर्शन किया गया. यह धरणा प्रदर्शन बुधवार को भी करने का ऐलान किया गया है. जहां सभी विभाग के टाडा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन से समाहरणालय में मौजूद रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ ऑफिस , जिला जन सम्पर्क कार्यालय, ट्रेजरी, सेल टैक्स, योजना, निर्वाचन, डायट, चेक पोस्ट, सभी प्रखंड, सभी अंचल आदि ऑफिस के कार्य बाधित हुए.
6 से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन: गौरतलब हो कि बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर /कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर दिनांक 5 नवंबर को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना दिया गया था. जिसके पश्चात दिनांक 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर , प्रोग्रामर, आषुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध कर प्रदर्शन किया गया था. बेल्ट्राॅन कमियों का मांग सेवा समायोजन है.
"बुधवार तक तक यदि सरकार एकल मांग ’’सेवा समायोजन’’ पर सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर अनिष्चित हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेगा." - रविन्द्र कुमार, सचिव, डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ, नवादा.
ये रहे मौजूद: इस धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्षा रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाष, गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनिश कुमार अंकेष कुमार, अर्चना कुमारी के साथ अन्य ऑपरेटर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में धरने पर बैठे डाटा एंट्री ऑपरेटर, सरकारी कार्यालय का कामकाज हुआ ठप