नवादा: जिले के मंडल कारा में बंद कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि मृतक कैदी तीन अलग-अलग मामलों में पिछले दो महीने से जेल में बंद था. मृतक कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा गांव का निवासी दिनेश यादव था.
मारपीट के एक मामले में किया था सरेंडर
बताया जाता है कि मृतक कैदी जदयू का पंचायत अध्यक्ष था और मारपीट के एक मामले में न्यायालय में सरेंडर किया था और दो महीने से जेल में सजा काट रहा था. जहां कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही था. वहीं, इस घटना के बाद जेल में कैदियों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. कैदियों के हंगामे के बाद पगला घंटी बजा आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया गया.
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने भी अस्पताल में जोरदार हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है. वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी विगत 10-12 दिनों से बीमार चल रहा था. मंडल कारा में इलाज आरंभ किया गया, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को प्रजातंत्र चौक पर रखकर सड़क जामकर जमकर नारेबाजी की. वहीं, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.