ETV Bharat / state

नवादाः बाजार में है मोदी राखी की मांग, बहनों ने कहा- चाहती हूं भाई भी बने मोदी जैसा - राखी की कीमतों में बढ़ोतरी

दुकानदारों ने बताया कि मोदी राखी का स्टॉक तेजी से खाली हो रहा है. लेकिन ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ने से बाजार पर असर पड़ा है. दुकानदारों ने मोटी पूंजी लगाकर राखियां मंगवाई थी. लेकिन उस अनुपात में बिक्री नहीं हो रही है.

मोदी राखी
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 8:27 AM IST

नवादाः रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने वालों की खासी भीड़ देखी जा रही है. दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों की भरमार है. विभिन्न प्रकार की राखियों के बीच पीएम मोदी की तस्वीर लगी राखियां लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रही है.

नवादा
राखी की दुकान पर खरीदारी करते लोग

'महंगी हो या सस्ती, खरीदनी तो है ही'
राखी के एक स्टॉल पर खरीदारी कर रही शीतल ने बताया कि पीएम के तौर मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मोदी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि भाई की कलाई पर मोदी राखी बांधुंगी, ताकि मेरा भाई भी आगे चलकर देश के लिए बेहतर कर सके. वहीं, राखी की कीमत के बारे में पूछने पर रवीना ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार साल में एक बार आता है. महंगी हो या सस्ती, भाई के लिए राखी खरीदनी तो है ही.

रक्षा बंधन पर्व पर विशेष रिपोर्ट.

ऑनलाइन खरीदारी से बिक्री पर असर
दुकानदार राजेश कुमार कहते है कि मोदी राखी का स्टॉक तेजी से खाली हो रहा है. लेकिन ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ने से बाजार की बिक्री पर असर पड़ा है. दुकानदारों ने मोटी पूंजी लगाकर राखियां मंगवाई थी, लेकिन उस अनुपात में बिक्री नहीं हो रही है. वहीं, दुकानदार विकास पांडेय ने बताया कि मोदी और कमल छाप वाली राखी का डिमांड है. ये राखियां मार्केट में मुश्किल से मिल रही है. राखी की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

नवादाः रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने वालों की खासी भीड़ देखी जा रही है. दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों की भरमार है. विभिन्न प्रकार की राखियों के बीच पीएम मोदी की तस्वीर लगी राखियां लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रही है.

नवादा
राखी की दुकान पर खरीदारी करते लोग

'महंगी हो या सस्ती, खरीदनी तो है ही'
राखी के एक स्टॉल पर खरीदारी कर रही शीतल ने बताया कि पीएम के तौर मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मोदी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि भाई की कलाई पर मोदी राखी बांधुंगी, ताकि मेरा भाई भी आगे चलकर देश के लिए बेहतर कर सके. वहीं, राखी की कीमत के बारे में पूछने पर रवीना ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार साल में एक बार आता है. महंगी हो या सस्ती, भाई के लिए राखी खरीदनी तो है ही.

रक्षा बंधन पर्व पर विशेष रिपोर्ट.

ऑनलाइन खरीदारी से बिक्री पर असर
दुकानदार राजेश कुमार कहते है कि मोदी राखी का स्टॉक तेजी से खाली हो रहा है. लेकिन ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ने से बाजार की बिक्री पर असर पड़ा है. दुकानदारों ने मोटी पूंजी लगाकर राखियां मंगवाई थी, लेकिन उस अनुपात में बिक्री नहीं हो रही है. वहीं, दुकानदार विकास पांडेय ने बताया कि मोदी और कमल छाप वाली राखी का डिमांड है. ये राखियां मार्केट में मुश्किल से मिल रही है. राखी की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Intro:नवादा। रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सज गई है। लेकिन इन सब में जिन राखियों का सबसे ज्यादा डिमांड में है, वो है मोदी राखी। दरअसल, मोदी-शाह की जोड़ी ने जिस तरह से कश्मीर में धारा 370 को हटाया है उसके बाद से लोगों में मोदी राखी खरीदने की क्रेज बढ़ गई है। रंग- बिरंगी राखियों के बीच में पीएम मोदी की तस्वीर लगी रखी बहनों की पहली पसंद बनी हुई है।




Body:भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आते ही नवादा शहर के बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं। दुकान पर बहनों की भीड़ लगी हुई है। बहने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी कर रही है। बाजार में रंग- बिरंगी राखियों के भरमार होने के बावजूद बहनों की पहली पसंद पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई रखी की है। अपने भाई के लिए रखी खरीदने आई शीतल का कहना है कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए हम भी चाहते हैं कि हमारा भाई भी इन्हीं की तरह अच्छा काम करे। वहीं, बहन रवीना का कहना है रक्षाबंधन का त्योहार है रखी खरीदने आये हैं। राखी महंगा है या सस्ता यह नहीं देखी जाती। स साल में एक ही बार तो आता है भाई का त्योहार।


जहां एक ओर मोदी राखी की बढ़ते डिमांड और स्टॉक खाली होने से काफी खुश हैं वहीं, ऑनलाइन राखी बिक्री से राखी के सेल में गिरावट से मायूस भी हैं। दुकानदार राजेश कुमार कहते है कि, रक्षाबंधन से पांच-छह दिन पहले से जो सेल होता था वो अब नहीं हो रहा है। ऑनलाइन आने से सेल में इफेक्ट पड़ा है। इसबार मोदी जी की राखी का बहुत डिमांड है। वहीं, दुकानदार विकास पांडेय का कहना है मोदी और कमल छापवाली राखी का यहां डिमांड है 36-37 पीस था सब बिक चुका है। मार्केट में भी कहीं नहीं मिल रहा है।




Conclusion:
Last Updated : Aug 15, 2019, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.