नवादाः जिले के गोविंदपुर थाना परिसर में रजौली एसडीएम और डीएसपी ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में सभी को शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया. इस दौरान यह भी तय हुआ कि शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा की जाएगी और डी़जे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक
शांति समिति की बैठक के दौरान एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रोक रहेगी. किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि विसर्जन के समय डीजे के जगह ढोल नगाड़े तथा ताशा पार्टी का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन कोई भी अगर मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाता है तो उनके भी ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजा के दौरान हुड़दंग किया तो होगी जेल, DJ पर प्रतिबंध
बैठक के दौरान रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी संजय कुमार पांडे, थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी वर्षा रानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग सहित तमाम लोग मौजूद रहे.