ETV Bharat / state

नवादा: धान की पुंज में लगी आग, 15 लाख की संपत्ति जलकर राख - धान पुंज जलकर राख

ग्रामीणों ने सोनसा पंचयात के कृषि सलाहकार को फोन करके आग लगने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने हिसुआ थाने को सूचना देकर दमकल टीम को भेजने के लिए कहा.

nawada
nawada
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:00 PM IST

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित सोनसा गांव में धान की पुंज में आग लग गई. इससे लगभग 15 लाख की धान की पुंज जलकर खाक हो गई. मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि अचानक लगी आग से आठ से अधिक धान की पुंज जलकर राख हो गया.

आग की चपेट में आई धान की पुंज
बताया जा रहा है कि सोनसा गांव के एक खलिहान में अचानक आग लग गई. इससे देखते ही देखते विन्देश्वर महतो, रामचंद्र महतो, चन्द्रिका महतो, रामोतार महतो, अर्जुन पाण्डेय श्री महतो, दिनेश प्रसाद और विजय प्रसाद की धान की पुंज पूरी तरह से जल गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक के बाद एक पूरे खलिहान में रखे धान की पुंज इसकी चपेट में आ गए.

कृषि सलाहकार को दी गई सूचना
ग्रामीणों ने सोनसा पंचयात के कृषि सलाहकार को फोन करके आग लगने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने हिसुआ थाने को सूचना देकर दमकल टीम को भेजने के लिए कहा. स्थानीय थाने से छोटी दमकल की टीम भेजी गई, लेकिन तेज होने के कारण आग काबू नहीं हो पाया. इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई.

चार घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन दस्ता
अग्निशमन दल फोन करने के लगभग 4 घंटे बाद पहुंचा तब तक सारा पुंज जलकर खाक हो गया था. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर हिसुआ थाना एसआई मोहम्मद अब्बास, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार के अलावा मुखिया प्रतिनिधि, कृषि सलाहकार रामप्रबेश कुमार आदि मौजूद रहे.

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित सोनसा गांव में धान की पुंज में आग लग गई. इससे लगभग 15 लाख की धान की पुंज जलकर खाक हो गई. मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि अचानक लगी आग से आठ से अधिक धान की पुंज जलकर राख हो गया.

आग की चपेट में आई धान की पुंज
बताया जा रहा है कि सोनसा गांव के एक खलिहान में अचानक आग लग गई. इससे देखते ही देखते विन्देश्वर महतो, रामचंद्र महतो, चन्द्रिका महतो, रामोतार महतो, अर्जुन पाण्डेय श्री महतो, दिनेश प्रसाद और विजय प्रसाद की धान की पुंज पूरी तरह से जल गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक के बाद एक पूरे खलिहान में रखे धान की पुंज इसकी चपेट में आ गए.

कृषि सलाहकार को दी गई सूचना
ग्रामीणों ने सोनसा पंचयात के कृषि सलाहकार को फोन करके आग लगने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने हिसुआ थाने को सूचना देकर दमकल टीम को भेजने के लिए कहा. स्थानीय थाने से छोटी दमकल की टीम भेजी गई, लेकिन तेज होने के कारण आग काबू नहीं हो पाया. इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई.

चार घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन दस्ता
अग्निशमन दल फोन करने के लगभग 4 घंटे बाद पहुंचा तब तक सारा पुंज जलकर खाक हो गया था. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर हिसुआ थाना एसआई मोहम्मद अब्बास, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार के अलावा मुखिया प्रतिनिधि, कृषि सलाहकार रामप्रबेश कुमार आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.