नवादा: बिहार के नवादा में अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया (Police Crushed Illegal Liquor Kilns in Nawada) है. जिले के नगर थाना पुलिस ने पचमुंखी नगर के महादलित टोले में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाले दो शराब भट्ठियों को समाप्त कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने वहां से कई लीटर शराब और बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया है. पुलिस के पहुंचने से पहले शराब कारोबारी वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ेंः 'शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', नालंदा में शराबबंदी पर SHO की चेतावनी
नवादा में दो शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त: दरअसल यह मामला जिले के नगर थाना स्थित महादलित टोला का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी करते हुए दो शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया है. बताया जाता है कि पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से फुला जावा, 20 लीटर निर्मित महुआ शराब और कई शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त (20 Litre Liquor With Utensils Recovered in Nawada) किया है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी से पूरे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
कई उपकरण जब्त: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के महादलित टोले में कार्रवाई की है. जहां पुलिसकर्मियों को करीब 20 लीटर शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण भी मिले हैं. जिसके बाद सामानों को कब्जे में लेकर पुलिस ने दो शराब बनाने वाले भट्ठे को भी बर्बाद कर दिया है. जिसके बाद शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा: उत्पाद विभाग ने पकड़ा दस लाख का विदेशी शराब, ट्रक और पिकअप वैन जब्त