नवादा: बिहार में साइबर अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को नवादा पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को दबोचा है. यह कार्रवाई नवादा डीएम और एसपी के निर्देश पर की गई है. जहां वारसलीगंज क्षेत्र में साइबर थाना एसडीपीओ प्रिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
18 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया: मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि चकवा और पैन्गरी क्षेत्र स्थित आदि गांव में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में चकवाय और पोन्गरी से कुल 18 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जहां बजाज फाइनेंस कंपनी आदि के नाम पर लोगों से ठगी की जी रही थी. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को पकड़ लिया. इसके लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया गया था.
सशस्त्र पुलिस बल भी थे मौजूद: वहीं, इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी और संजीव कुमार को लगाया गया था. साथ में काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनिधि की गई थी, जिसमें वारसलीगंज थाना, साइबर थाना और काफी संख्या में मोटरसाइकिल जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. इस अभियान में गांव के बगीचे को चारों तरफ से घेर कर साइबर अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. इस अभियान की सफलता में 18 से अधिक साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया है.
"साइबर अपराधियों को जड़ से समाप्त करने तक आवश्यक रूप से यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. इस विशेष और सफल अभियान से जिले के साइबर अपराधियों में खौफ का माहौल है. ऐसे में आप लोगों से बस यह निवेदन है कि किसी भी लोभ में नहीं पड़े. साथ ही कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी शेयर नहीं करें. साइबर क्राइम से संबंधित सहायता के लिए साइबर थाना नवादा को अविलंब सूचित करें." - प्रिया, एसडीपीओ, नवादा.
इसे भी पढ़े- Cyber Crime: 'Hello..आप 7 लाख रुपए जीते गए हैं..' नवादा में लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी करने वाले 20 गिरफ्तार