नवादा: जिले के हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 गांधी टोला में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत 3 लोग जख्मी हो गए. वहीं इस मामले में पीड़ित संजय कुमार ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने, सोने की चेन और पैसा छिनतई की लिखित शिकायत की है.
घर में घुसकर मारपीट और छिनतई का आरोप
वहीं, इस मामले में पीड़ित पक्ष ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों पर लाठी, फरसा और रॉड से अचानक हमला करना बताया है. घायल संजय कुमार ने बताया कि गोपाल यादव ने हमारी रजिस्ट्री का चालान डेढ़ लाख का और डेढ़ लाख नकद लूट लिया. मैनें सोने की चेन पहनी थी उसे भी छीन लिया.
पीड़ित ने बताया कि एक बक्से में कपड़ा और जेवरात रखे हुए थे उसे भी ले गए. मैं शोर मचाने लगा तो गांव के लोग दौड़े, तब तक दो भाई भाग गये और एक पकड़ा गया. जिसे थाना पदाधिकारी मेरे घर से निकालकर थाना लाये.