ETV Bharat / state

नवादा: एडीएम ने की आंतरिक राजस्व संसाधन वसूली की विस्तृत समीक्षा - Big News of Bihar

नवादा के एडीएम उज्जवल कुमार सिंह ने आंतरिक राजस्व संसाधन की वसूली की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आंतरिक संसाधन की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Nawada ADM
Nawada ADM
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:31 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) के निर्देश के आलोक में सोमवार को एडीएम उज्जवल कुमार सिंह (ADM Ujjwal Kumar Singh) ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आंतरिक राजस्व संसाधन की वसूली की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आंतरिक संसाधन की वसूली करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: नवादा: टीका नहीं तो जीवन नहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नृत्य संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

निबंधन कार्यालय नवादा और रजौली के द्वारा संयुक्त रूप से 1976 लाख राशि की चालू माह जुलाई माह तक वसूली की गई है. वाणिज्य कर पदाधिकारी ने बताया कि 1653 लाख रुपये की वसूली जुलाई माह तक की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का लगभग 18% है.

इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी नवादा के द्वारा 1053 लाख रुपये की वसूली की गई. चेक पोस्ट रजौली करारोपण पर अधिकारी समेकित जांच चौकी रजौली के द्वारा 267.69 लाख रुपये की वसूली जुलाई माह तक की गई है. राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी नवादा ने बताया कि जुलाई माह तक 3116लाख रुपये की वसूली की गई है जो लक्ष्य का 25% से अधिक है.

ये भी पढ़ें: विद्युत स्पर्शाघात से मृत किसान के परिजन से मिले MLA, सहायता का दिलाया भरोसा

जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा ने बताया कि 2.56 लाख की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 15% है. कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद वारसलीगंज ने बैठक में बताया कि 7,79,000 रूप की वसूली जुलाई माह के अंत तक की गई है जो लक्ष्य का 22% से अधिक है. जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा की रिपोर्ट नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: नवादा के हिसुआ में सेंध लगाकर लाखों की मोबाइल ले उड़े चोर, व्यापारियों में दहशत

नवादा: बिहार के नवादा जिले के डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) के निर्देश के आलोक में सोमवार को एडीएम उज्जवल कुमार सिंह (ADM Ujjwal Kumar Singh) ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आंतरिक राजस्व संसाधन की वसूली की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आंतरिक संसाधन की वसूली करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: नवादा: टीका नहीं तो जीवन नहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नृत्य संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

निबंधन कार्यालय नवादा और रजौली के द्वारा संयुक्त रूप से 1976 लाख राशि की चालू माह जुलाई माह तक वसूली की गई है. वाणिज्य कर पदाधिकारी ने बताया कि 1653 लाख रुपये की वसूली जुलाई माह तक की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का लगभग 18% है.

इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी नवादा के द्वारा 1053 लाख रुपये की वसूली की गई. चेक पोस्ट रजौली करारोपण पर अधिकारी समेकित जांच चौकी रजौली के द्वारा 267.69 लाख रुपये की वसूली जुलाई माह तक की गई है. राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी नवादा ने बताया कि जुलाई माह तक 3116लाख रुपये की वसूली की गई है जो लक्ष्य का 25% से अधिक है.

ये भी पढ़ें: विद्युत स्पर्शाघात से मृत किसान के परिजन से मिले MLA, सहायता का दिलाया भरोसा

जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा ने बताया कि 2.56 लाख की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 15% है. कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद वारसलीगंज ने बैठक में बताया कि 7,79,000 रूप की वसूली जुलाई माह के अंत तक की गई है जो लक्ष्य का 22% से अधिक है. जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा की रिपोर्ट नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: नवादा के हिसुआ में सेंध लगाकर लाखों की मोबाइल ले उड़े चोर, व्यापारियों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.