नवादा: जिले के स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने पूर्व वार्ड सदस्य रामबरन ठाकुर के परिवार की आर्थिक मदद की. बता दें कि पूर्व वार्ड सदस्य रामबरन ठाकुर की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी. सोमवार की देर शाम स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने छबैल गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
बढ़ा अपराधियों का कहर
विधायक मोहम्मद कामरान ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हर समय रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की.
मौके पर कई लोग मौजूद
साथ ही प्रशासन से अपराधियों की शिनाख्त कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भी देने की मांग की है. मौके पर समाजसेवी सह कौआकोल पश्चिमी के भावी जिला पार्षद उम्मीदवार नितीश राज, सुभाष सिंह, सोनु एयरटेल, अवधेश यादव आदि मौजूद थे.