नवादा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन शराब शराब की तस्करी लगातार जारी है. होली में जाम छलकाने की मंशा से शराब माफिया भंडारण में जुटा हुआ है. हालांकि उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. बावजूद शराब माफिया अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर गढ़पर इलाके में स्पेशल ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान लैला नामक शराब बनाने वाली कंपनी के 380 बोतल और सैकड़ों शराब की खाली बोतलें व ढक्कन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- नवादा: अश्लील गाना बजाने वालों की अब खैर नहीं, होगी कठोर कार्रवाई
पुलिस ने मुहल्ला निवासी मोहन राम के पुत्र विकास राम को मौके से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार विकास को स्पेशल ब्रांच की टीम ने नगर थाना को सुपुर्द कर दिया है, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.