ETV Bharat / state

नवादा में रंग ला रही 'हुनर की खोज', 119 प्रवासियों को मिला रोजगार - क्वॉरेंटाइन सेंटर

नवादा में 'हुनर की खोज' के तहत प्रवासियों को रोजगार दिया जा रहा है. अभी तक 119 लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:15 AM IST

नवादा: प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे 'हुनर की खोज' का असर अब दिखने लगा है. जिले में अब तक 119 प्रवासी श्रमिकों को इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में रोजगार मुहैया कराया गया है.

वेबसाइट पर जानकारी

इसमें नरहट-13, हिसुआ-23, नारदीगंज-20, वारिसलीगंज-12, कौआकोल-10, रजौली-12, रोह-11 और अकबरपुर के 20 हैं. इन सब में 19 पलम्बर मिस्त्री भी शामिल हैं. बता दें कि जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिकों को 'हुनर की खोज' के तहत रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी. इसके लिए बाकायदा उन्होंने नवादा जिला प्रशासन के वेबसाईट पर भी इसकी जानकारी दी.

119 प्रवासियों को रोजगार

इसपर श्रमिकों या अन्य लोगों से भी सुझाव मांगे गए थे, लेकिन अब हुनर की खोज के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों को नवादा के विभिन्न प्रखंडों में 119 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है. कुछ प्रवासी श्रमिकों को वाटर ट्रिटमेंट प्लान रजौली में भी रोजगार मुहैया कराया गया है. 'हुनर की खोज' के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों की अवधि पूरा करने वाले श्रमिकों को एसएचजी जीविका और खादी ग्राम उद्योग के स्थानीय प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा.

नवादा: प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे 'हुनर की खोज' का असर अब दिखने लगा है. जिले में अब तक 119 प्रवासी श्रमिकों को इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में रोजगार मुहैया कराया गया है.

वेबसाइट पर जानकारी

इसमें नरहट-13, हिसुआ-23, नारदीगंज-20, वारिसलीगंज-12, कौआकोल-10, रजौली-12, रोह-11 और अकबरपुर के 20 हैं. इन सब में 19 पलम्बर मिस्त्री भी शामिल हैं. बता दें कि जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिकों को 'हुनर की खोज' के तहत रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी. इसके लिए बाकायदा उन्होंने नवादा जिला प्रशासन के वेबसाईट पर भी इसकी जानकारी दी.

119 प्रवासियों को रोजगार

इसपर श्रमिकों या अन्य लोगों से भी सुझाव मांगे गए थे, लेकिन अब हुनर की खोज के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों को नवादा के विभिन्न प्रखंडों में 119 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है. कुछ प्रवासी श्रमिकों को वाटर ट्रिटमेंट प्लान रजौली में भी रोजगार मुहैया कराया गया है. 'हुनर की खोज' के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों की अवधि पूरा करने वाले श्रमिकों को एसएचजी जीविका और खादी ग्राम उद्योग के स्थानीय प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.